whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

महिला सांसद से हुआ था रेप, 15 की उम्र में बच्चे को दिया जन्म...इंटरव्यू में किया सनसनीखेज खुलासा

World News: महिला सांसद दावा करते हुए कहा कि उसे 15 साल की उम्र में एक बच्ची को जन्म दिया था। मां बनने के बाद वह अपने बच्चे को पालने के लिए दृढ संकल्पित थीं और मैंने ऐसा किया भी। उन्होंने कहा कि वह अब सांसद बनने के बाद इस प्रकार से जन्म लेने वाले बच्चों के लिए कुछ करना चाहती है।
07:22 AM Jul 22, 2024 IST | Rakesh Choudhary
महिला सांसद से हुआ था रेप  15 की उम्र में बच्चे को दिया जन्म   इंटरव्यू में किया सनसनीखेज खुलासा
लेबर पार्टी की सांसद नताली

World News in Hindi: ब्रिटेन में नताली फ्लीट कुछ दिनों पहले ही हुए आम चुनाव में लेबर पार्टी की ओर से नवनियुक्त सांसद निर्वाचित हुई है। फ्लीट ने जीबी न्यूज को दिए इंटरव्यू में कई सनसनीखेज खुलासे किए। उन्होंने कहा कि 23 साल उनका परिवार बेहद गरीब था और दर-दर की ठोकरें खा रहा था। उनके पास रहने की कोई जगह नहीं थी।

फ्लीट ने आगे बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि उसने बेहद कम उम्र में बच्चें को जन्म दे दिया था। इसलिए वह शर्म और अपराधबोध से भरी हुई थी। लेकिन वह अपनी बेटी को अच्छे से अच्छा जीवन देना चाहती थी। इसके लिए वो दृढ़ संकल्पित भी थीं। उन्होंने कहा कि मैं एक बच्ची थी और मुझे नहीं पता था मैं असुरक्षित संबंध बना रही हूं। वो एक वृद्ध व्यक्ति था। नताली फ्लीट ने कहा कि यह बलात्कार था।

बलात्कार के कारण जन्म लेते हैं हर साल 3000 बच्चे

लेबर पार्टी की सांसद ने कहा कि मैं अपनी स्थिति में बहुत कम मदद पाने के बाद अब ऐसी महिलाओं की आवाज बनने की कोशिश कर रही हूं जिनके बच्चों को अच्छी सुविधाएं नहीं मिल पाती है। नताली ने कहा कि मुझे रिसर्च से पता चला है कि बलात्कार के कारण हर साल 3000 से अधिक गर्भधारण होते हैं। ऐसे में इन महिलाओं की मदद के लिए कोई दान-संस्था नहीं है।

ये भी पढ़ेंः राष्ट्रपति चुनाव से हटने की इनसाइड स्टोरीः कौन है डेमोक्रेटिक पार्टी का बॉस, किसके कहने पर रेस से हटे बाइडेन

जो कुछ हूं लेबर पार्टी की वजह से हूं

नताली फ्लीट ने कहा कि अब जब उन्हें नई भूमिका मिली है तो वह परिवर्तन लाने के लिए उत्सुक है। इसके अलावा वह अवसरों के बाधाओं को तोड़ने का माद्दा रखती है। पिछली सरकार ने मेरे जीवन को बदल दिया। आज मैं जो कुछ भी हूं वह पुरानी सरकार की वजह से हूं।

ये भी पढ़ेंः 7 की उम्र में मां-बाप का तलाक देखा और…कौन हैं Kamala Harris? जो बनेंगी अमेरिकन प्रेसिडेंट! भारत से खास कनेक्शन

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो