whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

पाकिस्तान में स्कूल वैन पर गोलीबारी, 2 बच्चों की मौत; 5 की हालत नाजुक

World News in Hindi: एक स्कूल वैन पर फायरिंग का मामला सामने आया है। जिसमें दो बच्चों की मौत हो गई। कई बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। हमला आतंकी हो सकता है। अभी जांच चल रही है। बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हमला विदेश में हुआ है।
02:46 PM Aug 22, 2024 IST | Parmod chaudhary
पाकिस्तान में स्कूल वैन पर गोलीबारी  2 बच्चों की मौत  5 की हालत नाजुक

Pakistan News: पाकिस्तान के पंजाब में एक स्कूल वैन पर फायरिंग में दो बच्चों की मौत हो गई। जबकि 5 की हालत नाजुक बनी हुई है। हमला 22 अगस्त को लाहौर से 400 किलोमीटर दूर अटक जिले के ढेरी कोट इलाके में हुआ है। बदमाशों ने वैन पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं, जिसके बाद मौके से फरार हो गए। पुलिस के मुताबिक वैन बच्चों को स्कूल ले जा रही थी। तभी अज्ञात शूटरों ने फायरिंग की। जिनकी पहचान नहीं हो सकी है। जो पांच बच्चे घायल हुए हैं, उनकी उम्र 5-10 साल है। सभी को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। दो बच्चों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

दो बच्चों की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। बदमाशों की तलाश में पुलिस की कई टीमें जुटी हैं। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। ड्राइवर को भी हमले में चोटें लगी हैं। पुलिस अधिकारी सरदार ग्यास गुल ने बताया कि आरोपियों को जल्द अरेस्ट कर लिया जाएगा।

वारदात को लेकर सीएम ने जारी किए आदेश

हमला क्यों किया गया? इसके कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस आतंकवाद के पहलू से भी जांच कर रही है। क्या वैन के ड्राइवर की किसी से दुश्मनी थी? सभी एंगल पर कड़ी से कड़ी जोड़ जा रही है। वहीं, पाकिस्तान के गृह मंत्री और पंजाब की सीएम मरियम नवाज ने वारदात के बाद संज्ञान लिया है। उन्होंने कहा है कि वारदात में शामिल किसी भी अपराधी को नहीं बख्शा जाएगा। पुलिस को जल्द से जल्द शूटरों को गिरफ्तार करने के आदेश जारी किए गए हैं।

ये भी पढ़ेंः बदलापुर-अकोला के बाद मुंबई में रेप, 13 साल की बच्ची बनी हवस का शिकार, FIR दर्ज आरोपी गिरफ्तार

पंजाब के आईजी डॉ. उस्मान अनवर ने कहा कि रावलपिंडी के क्षेत्रीय अधिकारी से मदद मांगी गई है। अटक डीपीओ को तुरंत आरोपियों को अरेस्ट करने के आदेश जारी किए गए हैं। फोरेंसिक टीम ने मौके पर जाकर सबूत जुटाए हैं। पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ और राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने भी बच्चों की मौत पर दुख जताया है।

ये भी पढ़ेंः Badlapur abuse case: बच्ची के इन हावभाव से हुआ वारदात का खुलासा, पहले परिजनों को लगा प्राइवेट पार्ट में है इंफेक्शन

Open in App Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो