whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

ट्रेन के इंतजार में थे लोग, अचानक जोरदार धमाका हुआ और...पाकिस्तान में विस्फोट का CCTV वीडियो

Blast CCTV Video Viral: पाकिस्तान में क्वेटा रेलवे स्टेशन पर धमाके का CCTV वीडियो सामने आया है। इस वीडियो को देखकर एक बार तो रौंगटे खड़े हो जाएंगे। इस धमाके का आतंकी हमला बताया गया है, जिसकी जिम्मेदारी भी ले ली गई है।
12:19 PM Nov 09, 2024 IST | Khushbu Goyal
ट्रेन के इंतजार में थे लोग  अचानक जोरदार धमाका हुआ और   पाकिस्तान में विस्फोट का cctv वीडियो
धमाका इतना जोरदार था कि आवाज सुन दहल जाएगा दिल।

Pakistan Railway Station Blast CCTV Video: पाकिस्तान में एक बार फिर आतंकी हमला हुआ है। बलूचिस्तान प्रांत में क्वेटा शहर में रेलवे स्टेशन पर आज भीषण विस्फोट हुआ, जिसका CCTV वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में देख सकते हैं कि प्लेटफार्म पर ट्रेन आने वाली है। ट्रेन का इंतजार कर रहे लोग सामान समेटने लगते हैं कि अचानक जोरदार धमाका हो जाता है। इसके बाद स्टेशन पर चीख पुकार मच जाती है। लोग इधर-उधर भागने लगाते हैं। इस धमाके में अब तक 24 लोगों की मौत होने की खबर है।22 शव मिलने की पुष्टि हो चुकी है। धमाके में 30 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं। धमाके को आतंकी हमला बताया गया है और इस हमले की जिम्मेदारी बलूच लिबरेशन आर्मी ने ली है।

Advertisement

Advertisement

पेशावर जाने वाली ट्रेन आ रही थी प्लेटफार्म पर

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, क्वेटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) मुहम्मद बलूच ने आतंकी हमले की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिम प्रांतों में पिछले कुछ समय से आतंकवादी हमलों में काफी वृद्धि हुई है। देश के इस हिस्से में अलगाववादी विद्रोह भी बढ़ रहा है। आज सुबह क्वेटा रेलवे स्टेशन पर जो आतंकी हमला हुआ है, वह काफी भीषण था। यह हमला तब हुआ, जब पेशावर जाने वाली जाफर एक्सप्रेस प्लेटफार्म पर आने वाली थी और लोग ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। क्वेटा के सिविल अस्पताल में इस समय हालात काफी खराब है। वहीं विस्फोट से रेलवे स्टेशन को भी काफी नुकसान पहुंचा है।

Advertisement

राष्ट्रपति रजा गिलानी के जांच के आदेश

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आतंकी हमले की जानकारी मिलते ही राष्ट्रपति सैयद यूसुफ रजा गिलानी ने क्वेटा प्रशासन से बात की। उन्होंने हमले की निंदा की और जांच करके रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए। बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती भी हादसास्थल पर पहुंचे और उन्होंने हमले की जांच के आदेश दिए। उन्होंने संकल्प लिया कि वे अपने प्रांत अलगाववाद और आतंकवाद को खत्म करके रहेंगे। वहीं राष्ट्रपति ने कहा कि आतंकी मानवता के दुश्मन हैं। निर्दोष लोगों को मारकर आतंकी खुद को महान समझते हैं। पाकिस्तान से आतंकवादियों का खात्मा कर देंगे।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो