Russia: मॉस्को के कन्सर्ट हॉल में ISIS के आतंकियों ने बरसाईं गोलियां, फेंके बम; 93 लोगों की गई जान
Attack in Russia : रूस की राजधानी मॉस्को में स्थित एक कन्सर्ट हॉल में हथियारबंद बदमाशों ने खुली गोलीबारी कर दी। रिपोर्ट्स के अनुसार इस दौरान बन भी फेंके गए। घटना में कम से कम 93 लोगों की मौत होने की खबर है। बता दें कि सबसे पहले मारे जाने वाले लोगों की संख्या 40 बताई गई थी। उसके बाद आज सुबह 60 का आंकड़ा आया। दोपहर होते-होते मरने वालों की संख्या बढ़ गई।
BREAKING: Massive Terror Attack Against Moscow Shopping Mall Could Be The Trigger For WWIII pic.twitter.com/fzZWllC8sG
— Alex Jones (@RealAlexJones) March 22, 2024
रिपोर्ट्स के अनुसार क्रोकल सिटी हॉल में हुए इस हमले की जानकारी आतंकी संगठन आईएसआईएस ने ली है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की ओर से अभी इस घटना लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। उल्लेखनीय है कि यह हमला उसी हॉल में हुआ है जहां डोनाल्ड ट्रंप ने साल 2013 में मिस यूनिवर्स पैजेंट का आयोजन करवाया था।
अमेरिका ने दी थी चेतावनी
अमेरिकी कारोबारी कॉलिन रग ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में दावा किया है कि अमेरिका को संभवत: इस बात की जानकारी थी कि इस तरह का हमला हो सरकता है। अमेरिका ने चेतावनी भी दी थी कि उग्रवादी कन्सर्ट्स को निशाना बना सकते हैं। कुछ लोग इस बात की आशंका भी जता रहे हैं कि इससे तीसरा विश्व युद्ध शुरू हो सकता है।
BREAKING: ISIS claims responsibility for the terror attack in Moscow.
President Vladimir Putin has not yet made a public statement about the attack on Crocus City Hall.
The U.S. seemed to have knowledge that an attack was coming considering on March 7th, the U.S. warned that… pic.twitter.com/txYeA1J8nd
— Collin Rugg (@CollinRugg) March 22, 2024