whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

रूस को करारा जवाब देने की तैयारी में यूक्रेन, डोनेट्स्क इलाके में तैनात किया ये घातक हथियार

Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच इस समय भीषण जंग चल रही है। रूस ने पिछले दिनों डोनेट्स्क इलाके के बड़े हिस्से पर कब्जा करने का दावा किया था। अब यूक्रेन ने इस इलाके में एक खास हथियार तैनात किया है। विस्तार से इसके बारे में जानते हैं।
06:47 PM Dec 08, 2024 IST | Parmod chaudhary
रूस को करारा जवाब देने की तैयारी में यूक्रेन  डोनेट्स्क इलाके में तैनात किया ये घातक हथियार

Russia Ukraine Row: रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 3 साल से भीषण जंग चल रही है। रूसी सेना ने हाल में दावा किया था कि उसके हमलों से यूक्रेन को बड़ा नुकसान पहुंचा है। रूसी सेना डोनेट्स्क इलाके में बड़े हिस्से पर कब्जा कर चुकी है। लेकिन इन दावों के बीच अब यूक्रेन ने चौंकाने वाला कदम उठाया है। अपने पूर्वी इलाके डोनेट्स्क में यूक्रेन ने अब रूसी फौजियों पर हमला करने के लिए मशीनगन से लैस ड्रोन तैनात किए हैं। एक महीने पहले ही ये हथियार इस इलाके में पहुंचाए गए थे।

Advertisement

यह भी पढ़ें:अबू मोहम्मद अल जोलानी कौन? अमेरिका का वॉन्टेड, जिसकी वजह से भागे राष्ट्रपति बशर अल-असद

वाइल्ड हॉर्नेट्स ड्रोन में AK-47 असॉल्ट राइफल लगाई गई है। यूक्रेन का दावा है कि इससे रूसी सेना को भारी नुकसान पहुंचा है। एक ऑपरेशन का वीडियो भी जारी किया गया है। वीडियो में दिख रहा है कि ड्रोन से मैदानी हिस्से में डटे रूसी सैनिकों पर फायरिंग की जा रही है। जिससे बचने के लिए रूसी सैनिक नजदीकी जंगल में छिप जाते हैं। लेकिन ड्रोन कतार में छिपे सैनिकों पर वहां भी जोरदार फायरिंग करता है। हालांकि रूसी सैनिक भी इस पर हमला करते हैं। लेकिन नुकसान होने के बाद भी ड्रोन की सफलतापूर्वक उड़ान जारी रहती है।

Advertisement

Advertisement

सेना ने डेवलप किया है ड्रोन

वीडियो में देखा जा सकता है कि बर्स्ट फायरिंग के दौरान ड्रोन राइफल की रिकॉइल को भी ऑपरेट करता है। जिससे निशाना अचूक लगता है। मानवरहित ड्रोन से यूक्रेन ने रूस को बड़ा नुकसान पहुंचाने का दावा किया है। कीव के अनुसार इस ड्रोन को सेना ने खास तौर पर डेवलप किया है। बुलावा इकाई ने क्वीन ऑफ हॉर्नेट नामक एक अन्य ड्रोन पर भी ग्रेनेड लॉन्चर लगाकर रूस के खिलाफ जंग में इस्तेमाल किया है।

यह भी पढ़ें- कनाडा में गुंडाराज! भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या, CCTV में कैद हुई वारदात

बुलावा इकाई यूक्रेनी सेना की सेपरेट प्रेसिडेंशियल बिग्रेड की तीसरी मैकेनाइज्ड यूनिट का हिस्सा है। यूक्रेनी सेना के पूर्व खुफिया अधिकारी कर्नल फिलिप इनग्राम का कहना है कि यूक्रेन तकनीक के सहारे जंग लड़ रहा है। उसके पास कई तरह के घातक ड्रोन हैं। यूक्रेन एडवांस हथियारों से पहले अटैक कर रहा है। जबकि रूस का अधिक ध्यान जवाबी हमलों पर है। नाटो भी यूक्रेन की तकनीक की सराहना कर रहा है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो