टर्बुलेंस में फंसी सिंगापुर एयरलाइंस की फ्लाइट, 5 मिनट में 6000 फीट आई नीचे, 1 की मौत और 30 घायल
Singapore Airlines Flight Emergencvy Landing : सिंगापुर एयरलाइंस की एक उड़ान को टर्बुलेंस की वजह से बैंकॉक में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। यह फ्लाइट लंदन से चली थी। घटना में एक यात्री की मौत होने की खबर है और 30 यात्री घायल हुए हैं। यह विमान बोइंग का 777-330ईआर एयरक्राफ्ट था। रिपोर्ट्स के अनुसार विमान में 211 यात्री और 18 क्रू मेंबर थे। यह विमान लंदन से सिंगापुर जा रहा था। एयरलाइन ने घटना की पुष्टि कर दी है।
रिपोर्ट्स के अनुसार केवल 5 मिनट के अंदर यह फ्लाइट 6000 फीट नीचे आ गई थी।
एयरलाइन की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि फ्लाइट नंबर एसक्यू321 ने लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट से सोमवार को सिंगापुर के लिए उड़ान भरी थी। लेकिन, रास्ते में उसे गंभीर टर्बुलेंस का सामना करना पड़ गया। इस वजह से उसे बैंकॉक के सुवर्णभूमि इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए डायवर्ट किया गया जहां मंगलवार को दोपहर 3.45 बजे (स्थानीय समयानुसार) इसने इमरजेंसी लैंडिंग की। एयरलाइन ने मृतक के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
A Singapore Airlines flight from London made an emergency landing in Bangkok on Tuesday due to severe turbulence, the airline said, with one passenger on board dead and injuries reported. The Boeing 777-300ER plane with 211 passengers and 18 crew was headed to Singapore when it… pic.twitter.com/UM0Vg4VCc2
— ANI (@ANI) May 21, 2024
एयरलाइन बैंकॉक भेज रही अपनी टीम
बयान में कहा गया कि हम फ्लाइट में सवाल एक यात्री की मृत्यु और कुछ के घायल होने की पुष्टि करते हैं। हमारी प्राथमिकता सभी यात्रियों और क्रू मेंबर्स को हर संभव सहायता उपलब्ध कराना है। यात्रियों और क्रू सदस्यों को जरूरी मेडिकल सहायता उपलब्ध कराने के लिए हम थाईलैंड में स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। हम बैंकॉक के लिए एक टीम को रवाना कर रहे हैं जो हर तरह की अतिरिक्त मदद उपलब्ध कराने का काम करेगी।
One person dead after severe turbulence on London-Singapore SIA flight SQ321 dropped about 6000 feet due to an air pocket. One person deadhttps://t.co/8C6Ya22B46 pic.twitter.com/YEK6CwvJPu
— Andrew Darwis (@adarwis) May 21, 2024
ये भी पढ़ें: 26 साल पहले लापता हुआ था शख्स, 45 साल की उम्र में पड़ोसी के तहखाने में मिला
ये भी पढ़ें: क्यों आई 70000 करोड़ की हल्दीराम के बिकने की नौबत? जानिए कहानी का सच
ये भी पढ़ें: दादी ने गलती से बेबी फॉर्मूला में मिला दी वाइन, कोमा में पहुंचा 4 महीने का नवजात