Suchir Balaji का मर्डर, मां ने सुसाइड की थ्योरी को नकारा, बेटे ने Open AI पर उठाए थे सवाल
Suchir Balaji Death Case : आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) क्षेत्र की दिग्गज कंपनी ओपनएआई (OpenAI) के भारतीय मूल के एक पूर्व कर्मचारी सुचिर बालाजी (26) की मौत मामले में मां ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस की जांच रिपोर्ट में पता चला है कि अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में सुचिर बालाजी ने सुसाइड कर लिया और वे अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। हालांकि, मां ने जांच रिपोर्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाया है।
सुचिर बालाजी की मां पूर्णिमा रामाराव ने बेटे की मौत पर चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कहा कि एक प्राइवेट इन्वेस्टिगेटर को जांच के लिए रखा है और मौत की वजह जानने के लिए दूसरी बार लाश का टेस्ट करवाया। उन्होंने आरोप लगाया कि सुचिर बालाजी जिस बुकानन स्ट्रीट के अपार्टमेंट में रहता था, उसमें तोड़फोड़ की गई। अपार्टमेंट के बाथरूम में मारपीट और खून के धब्बों के निशान मिले हैं, जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि किसी ने उसे मारा है।
यह भी पढ़ें : OpenAI और ChatGPT पर सवाल उठाने वाले सुचिर बालाजी कौन? जिनकी अमेरिका में मौत
Update on @suchirbalaji
We hired private investigator and did second autopsy to throw light on cause of death. Private autopsy doesn’t confirm cause of death stated by police.
Suchir’s apartment was ransacked , sign of struggle in the bathroom and looks like some one hit him…
— Poornima Rao (@RaoPoornima) December 29, 2024
सुसाइड नहीं मर्डर है : मां
मां पूर्णिमा रामाराव ने कहा कि यह एक हत्या है, जिसे जांच अधिकारियों ने सुसाइड घोषित कर दिया। उन्होंने एफबीआई से इस मामले की जांच की मांग की। मां ने आरोप लगाया कि कंपनी गलत फैसले ले रही थी, जिसके खिलाफ उसके बेटे ने आवाज उठाई थी। उन्होंने अपने एक्स पोस्ट में एलन मस्क और भारतीय अमेरिकी तकनीकी उद्यमी विवेक रामास्वामी को टैग किया।
सुचिर बालाजी ने ओपनएआई पर लगाया था आरोप
सैन फ्रांसिस्को के चीफ मेडिकल एग्जामिनर ऑफिस ने कहा कि बालाजी ने अपने सैन फ्रांसिस्को अपार्टमेंट में आत्महत्या कर ली। बाबाजी ने अपनी मौत से पहले द न्यूयॉर्क टाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में ओपनएआई पर कॉपीराइट कानून का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था।