अंतरिक्ष से Sunita Williams के नए वीडियो; SpaceX के क्रू-9 को देखकर बोलीं- आपका स्वागत है
Sunita Williams Rescue Operation New Videos: अंतरिक्ष में फंसी एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स और उनके एक साथी बुच विल्मोर का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया है। उन्हें अंतरिक्ष से वापस लाने के लिए अमेरिका की स्पेस एजेंसी नासा ने स्पेसएक्स के ड्रैगन कैप्सूल क्रू-9 को भेजा है। इस कैप्सूल में 2 एस्ट्रोनॉट अंतरिक्ष में गए हैं। रविवार को यह कैप्सूल लॉन्च हुआ और इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पहुंचा। अब फरवरी 2025 तक सुनीता विलियम्स के धरती पर लौटने की उम्मीद है। नासा ने क्रू-9 के अंतरिक्ष में पहुंचने और वहां स्पेस स्टेशन के अंदर सुनीता विलियम्स से एस्ट्रोनॉट्स की मुलाकात और बातचीत के वीडियो शेयर किए हैं, जिनमें सुनीता धरती से अपने 'रक्षकों' को देखकर काफी खुश नजर आ रही हैं और उन्होंने दोनों का बड़ी गर्मजोशी से स्वागत किया है।
The official welcome!
The Expedition 72 crew welcomed #Crew9, @NASAAstronauts Nick Hague, the Crew 9 commander and cosmonaut Aleksandr Gorbunov, the crew 9 mission specialist, after their flight aboard the @SpaceX Dragon spacecraft. pic.twitter.com/pOa8sTQWDo
— NASA's Johnson Space Center (@NASA_Johnson) September 29, 2024
इंटरनेशनल अंतरिक्ष स्टेशन में अब इतने लोग
बता दें कि इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) में अब अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स, बुच विल्मोर, निक हेग, अलेक्जेंडर गोरबुनोव, जीनेट एप्स, अलेक्जेंडर ग्रेबेनकिन, माइक बैरेट, मैथ्यू डोमिनिक, इवान वैगनर, डॉन पेटिट और एलेक्सी हैं। नासा के अंतरिक्ष यात्री निक हेग और रूसी अंतरिक्ष यात्री अलेक्जेंडर गोरबुनोव स्पेसएक्स के क्रू-9 ड्रैगन कैप्सूल में अंतरिक्ष में गए हैं। इस क्रू-9 का मकसद सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को अंतरिक्ष से वापस धरती पर भेजना है। शनिवार दोपहर एक बजे के बाद फ्लोरिडा के केप कैनावेरल से स्पेसएक्स क्रू ड्रैगन ने उड़ान भरी थी। क्रू-9 कैप्सूल रविवार को भारतीय समयानुसार शाम लगभग 5:30 बजे ISS से जुड़ा। हेग और गोरबुनोव ने करीब 90 मिनट बाद ISS में एंट्री की।
Contact confirmed at 5:30pm ET (2130 UTC). Next, the Dragon spacecraft will complete the docking sequence, and undergo a series of checks before crews can open the hatch and welcome #Crew9 to the @Space_Station. pic.twitter.com/y3ve8FLBqs
— NASA (@NASA) September 29, 2024
सुनीता विलियम्स ने एस्ट्रोनॉटस का स्वागत किया
इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में एंट्री करते ही निक और अलेक्जेंडर का जोरदार स्वागत हुआ। पहले से मौजूद सभी अंतरिक्ष यात्रियों ने दोनों का गले लगाकर स्वागत किया। वहीं सुनीता विलियम्स भी दोनों के गले मिलीं और कहा कि आपका स्वागत है। इस दौरान वे काफी खुश नजर आईं। बता दें कि सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर 6 जून 2024 से अंतरिक्ष में हैं। वे स्टारलाइनर से अंतरिक्ष में गए थे, लेकिन डॉकिंग करते समय स्टारलाइनर से हीलियम लीक होने के कारण इसमें तकनीकी खराबी आ गई और वे वापस धरती नहीं लौट पाईं। उन्हें केवल 8 दिन वहां रहना था, लेकिन अब वे 3 महीन से वहीं हैं। स्टारलाइनर में आई खराबी को देखते हुए हादसा होने के डर से दोनों को उससे धरती पर लौटने की परमिशन नहीं दी गई।