whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

अंतरिक्ष से Sunita Williams के नए वीडियो; SpaceX के क्रू-9 को देखकर बोलीं- आपका स्वागत है

Sunita Williams Videos From Space: अंतरिक्ष से सुनीता विलियम्स के नए वीडियो सामने आए हैं। उन्हें अंतरिक्ष से निकालने के लिए रेस्क्यू टीम पहुंच गई है। स्पेसएक्स के क्रू-9 मेंबर्स का वे स्वागत करती नजर आईं और वीडियो में वे काफी खुश भी नजर आ रही हैं।
10:37 AM Sep 30, 2024 IST | Khushbu Goyal
अंतरिक्ष से sunita williams के नए वीडियो  spacex के क्रू 9 को देखकर बोलीं  आपका स्वागत है
क्रू-9 के एस्ट्रोनॉट्स के साथ सुनीता विलियम्स।

Sunita Williams Rescue Operation New Videos: अंतरिक्ष में फंसी एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स और उनके एक साथी बुच विल्मोर का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया है। उन्हें अंतरिक्ष से वापस लाने के लिए अमेरिका की स्पेस एजेंसी नासा ने स्पेसएक्स के ड्रैगन कैप्सूल क्रू-9 को भेजा है। इस कैप्सूल में 2 एस्ट्रोनॉट अंतरिक्ष में गए हैं। रविवार को यह कैप्सूल लॉन्च हुआ और इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पहुंचा। अब फरवरी 2025 तक सुनीता विलियम्स के धरती पर लौटने की उम्मीद है। नासा ने क्रू-9 के अंतरिक्ष में पहुंचने और वहां स्पेस स्टेशन के अंदर सुनीता विलियम्स से एस्ट्रोनॉट्स की मुलाकात और बातचीत के वीडियो शेयर किए हैं, जिनमें सुनीता धरती से अपने 'रक्षकों' को देखकर काफी खुश नजर आ रही हैं और उन्होंने दोनों का बड़ी गर्मजोशी से स्वागत किया है।

Advertisement

Advertisement

इंटरनेशनल अंतरिक्ष स्टेशन में अब इतने लोग

बता दें कि इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) में अब अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स, बुच विल्मोर, निक हेग, अलेक्जेंडर गोरबुनोव, जीनेट एप्स, अलेक्जेंडर ग्रेबेनकिन, माइक बैरेट, मैथ्यू डोमिनिक, इवान वैगनर, डॉन पेटिट और एलेक्सी हैं। नासा के अंतरिक्ष यात्री निक हेग और रूसी अंतरिक्ष यात्री अलेक्जेंडर गोरबुनोव स्पेसएक्स के क्रू-9 ड्रैगन कैप्सूल में अंतरिक्ष में गए हैं। इस क्रू-9 का मकसद सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को अंतरिक्ष से वापस धरती पर भेजना है। शनिवार दोपहर एक बजे के बाद फ्लोरिडा के केप कैनावेरल से स्पेसएक्स क्रू ड्रैगन ने उड़ान भरी थी। क्रू-9 कैप्सूल रविवार को भारतीय समयानुसार शाम लगभग 5:30 बजे ISS से जुड़ा। हेग और गोरबुनोव ने करीब 90 मिनट बाद ISS में एंट्री की।

Advertisement

सुनीता विलियम्स ने एस्ट्रोनॉटस का स्वागत किया

इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में एंट्री करते ही निक और अलेक्जेंडर का जोरदार स्वागत हुआ। पहले से मौजूद सभी अंतरिक्ष यात्रियों ने दोनों का गले लगाकर स्वागत किया। वहीं सुनीता विलियम्स भी दोनों के गले मिलीं और कहा कि आपका स्वागत है। इस दौरान वे काफी खुश नजर आईं। बता दें कि सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर 6 जून 2024 से अंतरिक्ष में हैं। वे स्टारलाइनर से अंतरिक्ष में गए थे, लेकिन डॉकिंग करते समय स्टारलाइनर से हीलियम लीक होने के कारण इसमें तकनीकी खराबी आ गई और वे वापस धरती नहीं लौट पाईं। उन्हें केवल 8 दिन वहां रहना था, लेकिन अब वे 3 महीन से वहीं हैं। स्टारलाइनर में आई खराबी को देखते हुए हादसा होने के डर से दोनों को उससे धरती पर लौटने की परमिशन नहीं दी गई।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो