whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

US Election 2024: कौन जीतेगा अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव? हो गई भविष्यवाणी

US Election 2024: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच कड़ी टक्कर है। ज्यादातर पोल सर्वे में दोनों नेताओं के बीच कम अंतर देखने को मिल रहा है। ऐसे में स्विंग स्टेट की भूमिका निर्णायक हो गई है।
10:33 AM Nov 05, 2024 IST | Nandlal Sharma
us election 2024  कौन जीतेगा अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव  हो गई भविष्यवाणी
थाईलैंड के हिप्पो मू देंग ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के विजेता को लेकर भविष्यवाणी की है।

US Election 2024: थाईलैंड के उस वायरल हिप्पो को तो आपने देखा ही होगा, उसी मू देंग हिप्पो ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के विजेता को लेकर भविष्यवाणी की है। मू देंग ने भविष्यवाणी की है कि रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप, डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस को हराकर अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव जीत लेंगे।

Advertisement

मू देंग ने यह घोषणा 5 नवंबर को होने वाले चुनाव से पहले की है, दरअसल थाईलैंड स्थित खाओ खिवो ओपन जू में मू देंग को दो फ्रूट केक में से एक चुनने को कहा गया था और उसने ट्रंप वाला फ्रूट केक चुना। द इंडिपेंडेंट ने इसकी जानकारी दी है।

ये भी पढ़ेंः US Election 2024: डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस में कौन आगे? अमेरिकी चुनाव पर 10 बड़े प्वाइंट्स

Advertisement

रिपोर्ट में कहा गया है कि मू देंग की भविष्यवाणी का ये वीडियो सोमवार को शूट किया गया है। जू कर्मियों ने मू देंग को दो तरबूत ऑफर किए थे, जिसमें से एक पर डोनाल्ड ट्रंप का नाम लिखा था और दूसरे पर कमला हैरिस का नाम था।

Advertisement

फुटेज में दिखता है कि मू देंग ने ट्रंप के नाम वाला तरबूज खाया, जबकि एक बड़े हिप्पो ने हैरिस के नाम वाला तरबूज खाया। मू देंग की ये भविष्यवाणी उस समय आई है, जब अमेरिकी चुनाव का रिजल्ट आने में कुछ ही दिनों का समय बचा है।

अमेरिकी चुनाव से जुड़े तमाम पोल सर्वे में ट्रंप और हैरिस के बीच कड़ी टक्कर दिखाई जा रही है। दोनों नेता आखिरी वक्त में स्विंग स्टेट्स में धुआंधार प्रचार करने पर फोकस किए हुए हैं।

ये भी पढ़ेंः America में कैसे होता है राष्ट्रपति का चुनाव? कम वोटों वाला भी हो सकता है विजेता

सोमवार तक अमेरिका में 78 लाख लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। हैरिस और ट्रंप का फोकस अब पेन्नसिल्वेनिया और मिशीगन जैसे राज्यों पर है। वहीं एरिजोना, नेवादा, विस्कॉन्सिन, नॉर्थ कैरोलाइना और जॉर्जिया में दोनों नेताओं के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है।

अमेरिकी चुनाव में जीत के लिए किसी भी कैंडिडेट को 270 इलेक्टोरल कॉलोज के वोट चाहिए होंगे।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो