whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

हिजबुल्ला ने बरसाए रॉकेट, अमेरिका के युद्धपोत-जेट भी तैयार; क्या शुरू होने वाला है तीसरा विश्व युद्ध?

Third World War in Middle East: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बेंजामिन नेतन्याहू के साथ मीटिंग में मदद का भरोसा दिया है। अमेरिकी इंटेलिजेंस की रिपोर्ट है कि ईरान 13 अप्रैल से भी बड़ा हमला कर सकता है। ईरान ने हिजबुल्ला से इजराइल के अंदरूनी इलाकों को टारगेट करने के लिए कहा है।
08:05 AM Aug 04, 2024 IST | News24 हिंदी
हिजबुल्ला ने बरसाए रॉकेट  अमेरिका के युद्धपोत जेट भी तैयार  क्या शुरू होने वाला है तीसरा विश्व युद्ध
इस्माइल हनिया की मौत के बाद इजराइल पर ईरान के हमले की आशंका बढ़ गई है।

Third World War in Middle East: हमास के टॉप लीडर इस्माइल हनिया की मौत के बाद दुनिया तीसरे विश्व युद्ध के कगार पर खड़ी है। हनिया की मौत का बदला लेने के लिए ईरान और उसके सहयोगियों ने इजराइल पर दर्जनों रॉकेट दागे हैं। उधर इजराइल के सबसे बड़े सहयोगी अमेरिका ने अपने युद्धपोत और फाइटर जेट्स को मिडिल ईस्ट में तैनात किया है।

Advertisement

गाजा में 10 महीने के कत्लेआम के बाद ईरान और इजराइल का संघर्ष एक नए दौर में प्रवेश कर गया है। हाल के दिनों में इजराइल ने हमास और हिजबुल्ला के खिलाफ दो बड़े घातक हमले करके इस्माइल हनिया और एक हिजबुल्ला कमांडर को ढेर कर दिया था। इसके बाद से ईरान और उसके सहयोगियों हमास, हिजबुल्ला और हूती विद्रोहियों ने इजराइल से बदला लेने की बात कही है।

ये भी पढ़ेंः 3 कमरों में लगाए थे विस्फोटक, हमास प्रमुख हानिया को मारने के लिए Mossad का ‘ब्लूप्रिंट’ आया सामने

Advertisement

ईरानी हमले से निपटने की अमेरिका की तैयारी

अमेरिका का मानना है कि ईरान बदला लेने के लिए अगले कुछ दिनों में 13 अप्रैल की तरह इजराइल पर सैकड़ों मिसाइलों से हमला बोल सकता है। अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने मिडिल ईस्ट में मिसाइल को मार गिराने वाले युद्धपोतों और फाइटर जेट्स की तैनाती का आदेश दिया है।

Advertisement

एक्सिओस की रिपोर्ट के मुताबिक ईरान इस बार इजराइल पर अप्रैल में हुए हमले से भी बड़ा हमला कर सकता है। उधर ब्रिटिश ऱॉयल मरीन को लेबनान में फंसे ब्रिटिश नागरिकों को निकालने के लिए स्टैंड बाई पर रहने को कहा गया है। अप्रैल में ईरान ने तेल अवीव पर सैकड़ों मिसाइलों से हमला कर दिया था। हालांकि इजराइल ने ज्यादातर मिसाइलों को नष्ट कर दिया था।

ये भी पढ़ेंः दुनिया में 23 करोड़ महिलाओं का खतना, 8 साल में 15 फीसदी इजाफा; जानिए इसके पीछे विवाद और कारण?

बाइडेन और नेतन्याहू की मीटिंग

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि प्रेसिडेंट बाइडन ने इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से इमरजेंसी मीटिंग की है। इस मीटिंग में मिडिल ईस्ट की स्थिति पर चर्चा की गई है। बाइडन ने नेतन्याहू को मदद का भरोसा दिया है।

अमेरिका ने मिडिल ईस्ट में अपने युद्धपोत यूएसएस थियोडोर रूजवेल्ट को रिप्लेस करने का फैसला किया है। इसकी जगह यूएसएस अब्राहम लिंकन युद्धपोत को तैनात किया जाएगा। इसके साथ ही बैलिस्टिक मिसाइलों को इंटरसेप्ट करने वाले सिस्टम के साथ अन्य कई युद्धपोत भी मिडिल ईस्ट में तैनात किए जा सकते हैं।

मोरक्को, तुर्की में सड़कों पर उतरे लोग

हमास नेता इस्माइल हनिया को शुक्रवार को कतर में दफनाया गया। हमास और ईरान ने हनिया की मौत के लिए इजराइल को जिम्मेदार ठहराया है। ईरान ने शनिवार को उम्मीद जताई कि हिजबुल्ला इजराइल के अंदरूनी इलाकों को निशाना बनाएगा और सिर्फ मिलिट्री प्रतिष्ठानों तक सीमित नहीं रहेगा।

मोरक्को, जॉर्डन और तुर्की में शनिवार को हनिया की हत्या के खिलाफ लोग सड़कों पर उतरे और फिलीस्तीन के साथ एकजुटता दर्शाई। हनिया की मौत के बाद मिडिल ईस्ट में तीसरे विश्व युद्ध की आशंका बढ़ गई है। अगर ईरान और इजराइल में सीधी लड़ाई होती है तो निश्चित तौर पर इसका दायरा सिर्फ दो देशों तक सीमित नहीं रहेगा। अमेरिका और ब्रिटेन ने अपने नागरिकों से तत्काल लेबनान छोड़ देने को कहा है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो