क्यों हंसी का पात्र बन गईं अक्षता मूर्ति? ऋषि सुनक के त्यागपत्र देते समय पहनी ड्रेस कैसे बनी मजाक?
Akshata Murthy News: ऋषि सुनक ने हार के बाद प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है। जब उन्होंने अपने इस्तीफे का ऐलान किया, पत्नी अक्षता मूर्ति पीछे खड़ी थीं। त्यागपत्र भाषण का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अक्षत 42 हजार की भारतीय लेबल ड्रेस में दिख रही हैं। जो ऑनलाइन मजाक का पात्र बन गई हैं। अक्षता ने जो हाई नेक ड्रेस डाली हुई है, वह लाल, सफेद और नीले रंग की पट्टियों से डिजाइन की गई है।
यह भी पढ़ें:फिलीपींस में नहीं होता तलाक! लेकिन सब कुछ बदल सकता है सरकार का ये फैसला
जो सीधे तौर पर ब्रिटेन के राष्ट्रीय झंडे के रंगों से मेल खाती है। सुनक ने जब 10 डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर त्यागपत्र भाषण दिया तो सबकी निगाहें उनकी पीछे खड़ी पत्नी पर टिकी थीं। यह ड्रेस पहनकर अक्षता हंसी का पात्र बन गईं। अक्षता इंफोसिस के संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति की बेटी हैं। उनकी मां सुधा मूर्ति राज्यसभा सांसद हैं।
Akshata Murty (serious face) standing behind her husband @RishiSunak in a red, white & blue dress holding an umbrella as he weasels his way out of Downing Street is the stuff of a million memes. pic.twitter.com/7EaIUyucWT
— JJ Hunsecker (@tvproduceruk) July 5, 2024
लाल रंग के कारण लोगों ने किया जमकर ट्रोल
भारतीय मूल की अक्षता ने जो ड्रेस पहनी, उसकी नीचे से बनावट तीर जैसी थी। लाल रंग होने के कारण लोगों ने उनको खूब ट्रोल किया। एक यूजर्स ने वीडियो के ऊपर कमेंट किया है कि सुनक आपका फैसला ही मायने रखता है। क्या आपने आज सुबह पत्नी से पूछा था कि वे कौन सी ड्रेस पहन रही हैं? आपकी पार्टी कंजरवेटिव के लिए ये चुनाव कैसा रहा, जो लेबर पार्टी से 2024 आम चुनाव ऐसे हार गई? समझ में नहीं आ रहा कि क्या हुआ? सोशल मीडिया यूजर्स उनके भाषण का जिक्र करते हुए लगातार कमेंट कर रहे हैं।
एक रिपोर्ट में बताया गया कि जो ड्रेस अक्षता ने पहनी, वह भारतीय फैशन लेबल का-शा की बताई जा रही है। ऋषि सुनक व्यवसायी भी हैं। का-शा एक सूती ब्रांड है, जिसको ओमी ना ना के जरिए सेल किया जाता है। यह एक ऑनलाइन बुटीक है, जो फैशन ब्रांडों में टिकाऊ भारतीय ब्रांड माना जाता है। अक्षता उच्च श्रेणी के फैशन डिजाइनरों की ड्रेस को पहनना ही पसंद करती हैं। वे 2023 में यूके के लिए टैटलर पत्रिका के लिए बेस्ट ड्रेस की लिस्ट में शीर्ष स्थान पर अपना नाम दर्ज करवा चुकी हैं।