whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

California में आग से 30 हजार लोग बेघर, Hollywood सितारों ने छोड़ा शहर... Elon Musk ने उठाए ये सवाल

World News in Hindi: अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य के जंगलों में लगी आग और विकराल हो गई है। आग की वजह से 30 हजार लोग पलायन कर चुके हैं। अमेरिकी अरबपति एलन मस्क ने घटना पर सवाल उठाए हैं।
11:32 PM Jan 08, 2025 IST | Parmod chaudhary
california में आग से 30 हजार लोग बेघर  hollywood सितारों ने छोड़ा शहर    elon musk ने उठाए ये सवाल
कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग। Photo Credit: Reuters

World Latest News: अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में लगी आग के कारण अब तक 30 हजार लोग अपने घरों से पलायन कर चुके हैं। जंगलों में लगी आग की वजह से लगातार परिस्थितियां बिगड़ रही हैं। कई हॉलीवुड सितारों ने शहर छोड़ दिया है। बुधवार को तेज हवाओं की वजह से पैसिफिक पैलिसेड्स और लॉस एंजिल्स क्षेत्र में दो और जगह आग लग गई। लॉस एंजिल्स के तटीय क्षेत्र में रातभर जंगल धधकते रहे। घटना के बाद अमेरिकी अरबपति एलन मस्क भड़क गए हैं। उन्होंने इसके लिए सत्ता पक्ष पर निशाना साधा।

Advertisement

यह भी पढ़ें:Boby Chemmanur कौन? जिन पर मशहूर एक्ट्रेस ने लगाए आरोप, अर्जेंटीना के फुटबॉलर माराडोना को ला चुके भारत

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार शुष्क मौसम में तेज हवाओं से आग और विकराल होती जा रही है।कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूजॉम ने मंगलवार को इमरजेंसी घोषित कर दी थी। सूत्रों के अनुसार सांता मोनिका और मालिबू के समुद्र तटीय इलाकों में कई इमारतें नष्ट हो चुकी हैं। आग ने पैसिफिक पैलिसेड्स में लगभग 3000 एकड़ (1200 हेक्टेयर) में खूब तबाही मचाई है। इस इलाके में हॉलीवुड के कई सितारे रहते हैं।

Advertisement

Advertisement

आग से बचने के लिए सड़कों पर भीड़ जुट गई है, जिसकी वजह से कई जगह जाम लग गया। लोगों ने अपनी कारें सड़कों पर ही छोड़ दीं। लॉस एंजिल्स के आसमान में लपटें और धुआं ही धुआं नजर आ रहा है। अभिनेता स्टीव गुटेनबर्ग ने एक चैनल से बातचीत में कहा कि उन लोगों को बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा। उनकी कारें सड़कों पर ही पार्क हैं। लोगों को अपनी संपत्ति की नहीं, जान की चिंता है। किसी तरह शहर से बाहर निकल जाएं, सब यही सोच रहे हैं।
राष्ट्रीय मौसम सेवा (NWS) के अनुसार आने वाले दिनों में स्थिति और बिगड़ सकती है। इस इलाके में ताड़ के पेड़ ज्यादा हैं, जिससे आग भड़क रही है।

यह भी पढ़ें:सेना की वर्दी में रील बनाकर पहले युवतियों को फंसाता, फिर करता था ठगी; फर्जी कैप्टन की ऐसे खुली पोल

पैलिसेड्स में लगी आग में कई लोग और फायरकर्मी झुलस गए हैं। हालांकि जानी नुकसान की बात सामने नहीं आई है। हॉलीवुड अभिनेता जेम्स वुड्स ने कहा कि वे अपने पैसिफिक पैलिसेड्स में पड़ते घर को खाली कर चुके हैं। वह बचा है या नहीं, उनको नहीं पता। पासाडेना के पास अल्ताडेना इलाके में लगभग 30 मील (50 किमी) दूर ईटन नामक जगह पर भी भीषण आग लग गई है।

2 लाख से अधिक घरों में गुल रही बिजली

आग की वजह से लॉस एंजिल्स काउंटी में मंगलवार देर रात 210000 से अधिक घरों से बिजली गुल रही। लॉस एंजिल्स फायर चीफ क्रिस्टिन क्रॉली के अनुसार 10 हजार घरों के लगभग 25 हजार लोग खतरे की स्थिति में है। अग्निशमन विमान समुद्र से पानी लाकर आग पर काबू पाने की कोशिशों में जुटे हैं।

मस्क बोले-हर साल लगती है आग

वहीं, घटना के बाद राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने सभी दौरे रद्द कर दिए हैं। आग की घटना के बाद अमेरिकी अरबपति एलन मस्क ने इसके लिए बाइडेन प्रशासन को दोषी ठहराया है। उन्होंने कहा कि बेवजह बनाए गए नियमों की वजह से आग पर काबू नहीं पाया जा सका। हर साल आग लगती है, जिससे निपटने के लिए पहले से प्रबंध किए जाने चाहिए थे।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो