whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

US Election Exit Polls: डोनाल्ड ट्रंप या कमला हैरिस? देखें क्या कहते 7 राज्यों के एग्जिट पोल रिजल्ट

US Election Exit Polls Result: अमेरिका में 50 राज्य हैं, लेकिन 7 राज्यों के वोट सबसे अहम हैं, जो हार जीत का फैसला करेंगे। इन 7 राज्यों के वोट हर बार स्विंग होते हैं तो आइए जानते हैं कि इस बार इन राज्यों के वोट एग्जिट पोल के अनुसार किसके पक्ष में जा रहे हैं?
07:03 AM Nov 06, 2024 IST | Khushbu Goyal
us election exit polls  डोनाल्ड ट्रंप या कमला हैरिस  देखें क्या कहते 7 राज्यों के एग्जिट पोल रिजल्ट
Donald Trump, Kamala Harris

US President Election 2024 Exit Polls: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव 2024 की मतगणना चल रही है। राष्ट्रपति पद के 2 दावेदार हैं- रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस। दोनों के बीच कांटे की टक्कर है। फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी की ‘इलेक्शन लैब’ के मुताबिक, 7.8 करोड़ से ज्यादा अमेरिकी पहले ही मतदान कर चुके हैं। बाकी ने बीते दिन 5 नवंबर को वोट डाला।

Advertisement

अमेरिका में 50 स्टेट हैं और इनमें से ज्यादातर राज्यों के लोग एक पार्टी को वोट देते हैं, लेकिन अमेरिका में मतदान के लिहाज से 7 राज्य सबसे अहम हैं, क्योंकि इन राज्यों के वोट हर बार स्विंग होते हैं। इनमें पेंसिल्वेनिया सबसे महत्वपूर्ण राज्य है, क्योंकि इस राज्य के पास 19 इलेक्टोरल कॉलेज वोट हैं। 538 इलेक्टोरल कॉलेज वोट देते हैं और जिस उम्मीदवार को 270 या इससे अधिक इलेक्टोरल कॉलेजों के वोट मिल जाते हैं, वह चुनाव जीत जाता है। इसलिए सभी 7 स्विंग स्टेट्स के एग्जिट पोल रिजल्ट इस समय चर्चा में हैं। आइए जानते हैं कि इन स्विंग स्टेट्स के एग्जिट पोल रिजल्ट किसके पक्ष में जा रहे हैं?

यह भी पढ़ें:US Election: ट्रंप और हैरिस को बराबर वोट मिले तो कैसे होगा विजेता का फैसला? जानें नियम

Advertisement

स्विंग स्टेट्स क्यों महत्वपूर्ण हैं?

अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव में दोनों उम्मीदवारों के बीच मुख्य मुकाबला 7 राज्यों एरिज़ोना, जॉर्जिया, मिशिगन, नेवादा, उत्तरी कैरोलिना, पेंसिल्वेनिया और विस्कॉन्सिन में ही है। इन 7 राज्यों की मतगणना ही हार जीत का फैसला करेगी। इन 7 राज्यों में जिस उम्मीदवार को 270 या इससे ज्यादा वोट मिलेंगे, वहीं उम्मीदवार चुनाव जीतेगा और राष्ट्रपति बनेगा। यह वोट ही सबसे जरूरी हैं, क्योंकि इन राज्यों का महत्व उनके मतदान करने के पैटर्न और डेमोक्रेटिक-रिपब्लिकन उम्मीदवारों के बीच स्विंग करने की उनकी क्षमता में निहित है।

Advertisement

उदाहरण के लिए, पेंसिल्वेनिया, मिशिगन और विस्कॉन्सिन तिकड़ी बनकर मतदान करते हैं। इस तिकड़ी को Blue Wall के नाम से जाना जाता है, जो 2016 में ट्रंप के पक्ष में थी। साल 2020 में जो बाइडेन ने मामूली वोटों के अंतर से इस तिकड़ी को अपने पक्ष में कर लिया। इन राज्यों को जीतना कमला हैरिस के लिए डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए आवश्यक है, क्योंकि डेमोक्रेटिक पार्टी अगर इस तिकड़ी को अपने पक्ष में करने में कामयाब हो जाती है तो पार्टी सबसे मजबूत दल बनकर उभरेगी, जिसे हराना आगे बहुत मुश्किल होगा।

यह भी पढ़ें:US Election 2024: ट्रंप चुनाव जीते तो क्या खारिज हो जाएंगे मुकदमे, जानें क्या कहता है अमेरिकी कानून?

7 राज्यों में एग्जिट पोल के अनुमान

एडिसन रिसर्च द्वारा किए गए 7 राज्यों के एग्जिट पोल के परिणामों के अनुसार, लगभग 47% मतदाताओं ने कमला हैरिस को वोट दिया है, जबकि लगभग 45% ने डोनाल्ड ट्रम्प के लिए मतदान किया। यह 2020 के चुनाव की तुलना में बदलाव का प्रतीक है, क्योंकि उस साल ट्रंप को 46% वोट मिले थे।

नॉर्थ कैरोलिना

उत्तरी कैरोलिना में 43% मतदाता पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पक्ष में और 48 प्रतिशत उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस के पक्ष में हैं। 2020 के चुनाव में ट्रंप को इस राज्य में 47% वोट मिले थे और जो बाइडेन को 50% वोट मिले थे।

नेवादा

नेवादा में एग्जिट पोल से पता चलता है कि 47% मतदाताओं ने ट्रंप के पक्ष में और 44 प्रतिशत ने हैरिस के पक्ष में वोट डाला। साल 2020 में ट्रंप को इस राज्य में 48% वोट मिले थे और जो बाइडेन को 52% वोट मिले थे।

जॉर्जिया

जॉर्जिया में, ट्रंप को साल 2020 की तरह 46% वोट मिल रहे हैं। कमला हैरिस को 49% वोट मिल सकते हैं, जबकि साल 2020 में जो बाइडेन को यहां से 50 प्रतिशत वोट मिले थे।

एरिजोना

एरिजोना के एग्जिट पोल के अनुसार, 46% वोट ट्रंप को मिल सकते हैं और हैरिस को भी 46% वोट ही मिल रहे हैं, जबकि साल 2020 में जो बाइडेन को इस राज्य में 49% वोट मिले थे।

मिशिगन

मिशिगन में, ट्रंप को 45% वोट और हैरिस को 48% वोट मिल सकते हैं। जो बाइडेन को साल 2020 में यहां से 51% वोट मिले थे।

विस्कॉन्सिन

विस्कॉन्सिन में ट्रंप के पक्ष में 44% वोटर्स आ सकते हैं, जबकि साल 2020 में उन्हें 43% वोट मिले थे। वहीं हैरिस को 47% वोट मिल सकते हैं, जबकि साल 2020 में जो बाइडेन को इस राज्य के 52% वोट मिले थे।

पेंसिल्वेनिया

पेंसिल्वेनिया के एग्जिट पोल कहते हैं कि ट्रंप को 47% वोट हासिल हो सकते हैं, जबकि साल 2020 में इस राज्य से उन्हें 52% वोट मिले थे। यहां के 46 प्रतिशत वोटर्स कमला हैरिस के पक्ष में हो सकते हैं, जबकि साल 2020 में इस राज्य के 49% वोटर्स जो बाइडेन के पक्ष में थे।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो