कौन था 24 साल का भारतीय चिराग अंतिल? कनाडा में ऑडी कार में मिला शव
Chirag antil killed in Canada: कनाडा के वैनकूवर में 24 साल के भारतीय मूल के छात्र चिराग अंतिल का ऑडी कार में शव मिला है, उसकी गोली मारकर हत्या की गई। फिलहाल इस मामले में हत्या के कारणों और हत्यारोपियों के बारे में पता नहीं चला है। वहीं, हरियाणा के रहने वाले चिराग के परिजनों ने मामले में कनाडा सरकार से जांच टीम गठित करने की मांग की है।
पड़ोसियों ने सुनी गोली की आवाज
मीडिया को दिए बयान में वैनकूवर पुलिस ने बताया कि चिराग के पड़ोसियों ने गोलियां चलने की आवाज सुनी थी। इसके बाद पुलिस को इस बात की जानकारी दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस टीम को चिराग का शव कार में पड़ा मिला था।
Chirag Antil, 24-year-old Indian student, shot dead in car in Canada's Vancouverhttps://t.co/NqQn8u2t7w#WorldNews #chiragantil #indianstudent #ShotDead #canada#vancouver #Isreal #IsraelIranWar #IranAttack #Israel #iran pic.twitter.com/HGkkghwM4p
— News Boxer (@NewsBoxerDotCom) April 14, 2024
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। चिराग के दोस्तों और परिजनों से पूछताछ कर मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल चिराग का शव कनाडा में ही है उसके परिजन क्लाउड फंडिंग के जरिए पैसे जुटा उसके शव को भारत लाने के प्रयास में जुटे हैं। उन्होंने कनाडा प्रशासन से शव को भारत भेजने का आग्रह किया है। पुलिस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
कौन था चिराग अंतिल?
जानकारी के अनुसार चिराग हरियाणा के सोनीपत का रहने वाला था। यहां उसके माता-पिता व भाई रहते हैं। बताया जा रहा है कि सितंबर 2022 में वह पढ़ाई करने के लिए कनाडा गया था। कुछ माह पूर्व ही उसने एमबीए का कोर्स पूरा किया था और नौकरी की तलाश में था। परिजनों के अनुसार चिराग बेहद सरल स्वभाव का था। वह रोजाना उनसे बात करता था। बीते दिनों ही उसे वर्क परमिट मिला था, जिससे सब बड़े खुश थे। लेकिन अचानक 12 अप्रैल को आई उसकी मौत की खबर ने सब कुछ ताश के पत्ते की तरह बिखेर दिया।