सोशल मीडिया पर लड़कों की इस आदत का बनाया था मजाक, युवती की चली गई नौकरी
Anchor loses job after complaining men body odour: महिला एंकर को सोशल मीडिया पर लड़कों के पसीने की बदबू के बारे में शिकायत करना भारी पड़ गया। दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर महिला ने इस बारे में मजाक बनाया था। एंकर ने लड़कों को दिन में एक से अधिक बार नहाने की सलाह दी थी। जिसके बाद उसे सोशल मीडिया पर लोगों की नाराजगी झेलनी पड़ी। मामला तूल पकड़ते देख मीडिया कंपनी ने एंकर को अपने यहां से हटा दिया।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर किया था ये पोस्ट
दरअसल, ये मामला जापान का है, यहां 8 अगस्त को 29 वर्षीय Yuri Kawaguchi ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट किया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पोस्ट में कहा गया था कि खासकर गर्मियों में लड़कों के शरीर में से पसीने की काफी बदबू आती है, जिसके साथ उनके साथ काम करना और उनके आसपास रहना मुश्किल हो जाता है।
सोशल मीडिया पर जमकर हुआ विरोध
यूरी की इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर उनका जमकर विरोध किया। लोगों ने उन्हें ट्रोल करते हुए कहा कि उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था। इसके बाद यूरी को अपनी गलती का अहसास हुआ और 11 अगस्त को उन्होंने अपनी पोस्ट डिलीट कर दी। इतना ही नहीं उन्होंने अपनी पुरानी पोस्ट के लिए लोगों से माफी मांगी।
कुछ लोग सपोर्ट में थे
बता दें यूरी ने अपनी पुरानी पोस्ट में कहा था कि लड़को को पसीने की बदबू छिपाने के लिए दिन में कई बार नहाना चाहिए। वह इसके लिए कोई अच्छी फ्रेगनेंस यूज कर सकते हैं, मैं तो ऐसी ही करती हूं। यूरी के एक्स अकाउंट पर करीब 13000 से अधिक फॅालोअर्स हैं। कुछ लोगों ने उनका सपोर्ट किया तो बड़ी संख्या में लोगों ने उनका विरोध किया था।