Hasan Nasrallah की बेटी Zainab कौन? जो हमले में ढेर, इजरायली चैनल का दावा
Who is Zainab Nasrallah: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसराल्लाह और उसकी जैनब नसराल्लाह इजरायली हमले में मारे गए हैं। इजरायल ने शुक्रवार को लेबनान के बेरूत स्थित इमारतों पर हमला किया था। इसी हमले में जैनब और उसके पिता हिजबुल्लाह चीफ के मारे जाने की खबर है। इजरायल के चैनल 12 ने यह दावा किया है। हालांकि हिजबुल्लाह या लेबनान के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की है। हसन नसराल्लाह पर हमले के बाद से मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ने की आशंका बढ़ गई है।
ये भी पढ़ेंः Hassan Nasrallah कौन? जो इजरायल अटैक में ढेर! दावा- हिजबुल्लाह का टॉप लीडर जिंदा
❗️🇮🇱⚔️🇱🇧 - Zainab Nasrallah, the Daughter of Hezbollah Secretary - General Hassan Nasrallah is believed to have been Killed in the Israeli Strike on the Hezbollah Command Bunker in Beirut. pic.twitter.com/CsPKC48o8a
— 🔥🗞The Informant (@theinformant_x) September 27, 2024
कौन है जैनब नसराल्लाह
- जैनब नसराल्लाह, हसन नसराल्लाह की बेटी है। हसन लेबनान के मिलिटेंट ग्रुप हिजबुल्लाह का चीफ था। हिज्बुल्लाह एक राजनीतिक और मिलिट्री संगठन है।
- जैनब नसराल्लाह के बारे में पब्लिक में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन जैनब को हिजबुल्लाह का वफादार सिपाही माना जाता था।
- 2022 में अपने भाई हादी की मौत पर जैनब ने परिवार की प्रतिक्रिया दी थी। हादी को इजरायल ने 1997 में मार गिराया था। अल-मनार टीवी को दिए अपने साक्षात्कार में जैनब ने कहा था कि जब मेरा भाई शहीद हुआ उस समय मेरे परिजन ने आंसू का कतरा नहीं बहाया।
Hassan Nasrallah is dead.
— LTC Nadav Shoshani (@LTC_Shoshani) September 28, 2024
इजरायली मिलिट्री के मुताबिक शुक्रवार को बेरूत में हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर हुए हमले में बाप-बेटी मारे गए। बेरूत में इजरायल के हमले जारी हैं। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक दक्षिणी बेरूत में हुए हमले में कम से कम 6 लोगों की मौत हुई है, जबकि 91 लोग मारे घायल हुए हैं।
ये भी पढ़ेंः हिजबुल्लाह से सीधी जंग क्यों चाहता इजरायल? Benjamin Netanyahu बड़ी भूल तो नहीं कर रहे
हसन नसराल्लाह की मौत पर अलग-अलग दावे
इजरायली आर्मी के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल नदव सोशानी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि हिजबुल्लाह चीफ हसन नसराल्लाह मारा गया है। एक और मिलिट्री प्रवक्ता डेविड अवराहम ने एएफपी के साथ बातचीत में हसन नसराल्लाह के मारे जाने की बात कही। वहीं हिजबुल्लाह से जुड़े एक सूत्र ने एएफपी से कहा कि शुक्रवार की शाम से ही नसराल्लाह के साथ संपर्क नहीं हो पाया है।