होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

गेम चेंजर साबित हो रही PLI स्कीम, इन 3 सेक्टर्स में जमकर बरसीं नौकरियां

PLI Scheme: मोदी सरकार ने कुछ साल पहले प्रोडक्शन-लिंक्ड इंसेंटिव यानी PLI योजना की शुरुआत की थी, जो कई सेक्टर्स के लिए वरदान साबित हुई है। ये सेक्टर्स नौकरी के हब बन रहे हैं। यहां अब तक बड़े पैमाने पर नौकरियां उत्पन्न हुई हैं।
03:48 PM Dec 05, 2024 IST | News24 हिंदी
Advertisement

Game Changer PLI: देश में जॉब क्रिएशन को लेकर केंद्र सरकार की प्रोडक्शन-लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) योजना महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। आंकड़े बताते हैं कि जून 2024 तक इस योजना ने कुल 5.84 लाख प्रत्यक्ष नौकरियां उत्पन्न की हैं, जो अगले पांच सालों के लिए सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य का 36 प्रतिशत है। केंद्र सरकार ने अगले पांच वर्षों में 14 सेक्टर्स में कुल 16.2 लाख प्रत्यक्ष नौकरियां उत्पन्न करने का लक्ष्य रखा है।

Advertisement

लक्ष्य के बेहद करीब

एक रिपोर्ट बताती है कि PLI स्कीम के तहत मोबाइल फोन, फूड प्रोसेसिंग और फार्मास्यूटिकल्स क्षेत्रों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। इन तीनों क्षेत्रों का कुल जॉब क्रिएशन में 75% योगदान है। फूड प्रोसेसिंग यानी खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र के लिए पीएलआई योजना का लक्ष्य वर्ष 2026-27 तक 2.5 लाख नौकरियां उत्पन्न करना है, जिसमें से जून 2024 तक ही 2.45 लाख नौकरियां जनरेट हो चुकी हैं। इससे इस सेक्टर के शानदार प्रदर्शन का अंदाजा लगाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें - Gold Price: सस्ता होता रहेगा सोना, जानें कब तक गिरेंगे दाम, जानें आज के भाव

यहां भी दिखा दम

जून 2004 तक मोबाइल सेक्टर में कुल 1,22,613 नौकरियां उत्पन्न हुई हैं। फार्मा में यह आंकड़ा 77,119 रहा है। टेक्सटाइल इंडस्ट्री इस योजना के तहत जॉब क्रिएशन के मामले में कुछ खास नहीं कर पाई है। इसे सितंबर 2021 में नोटिफाई किया गया था। शुरुआत में इसके तहत 7.5 लाख नौकरियां उत्पन्न करने का लक्ष्य रखा गया, जिसे बाद में घटाकर 2.5 लाख किया गया। जून 2024 तक यानी पिछले दो साल और तीन महीनों में यह क्षेत्र केवल 12,607 रोजगार सृजित कर पाया है।

Advertisement

यहां उम्मीद से कम आंकड़े

सितंबर 2022 में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा बताया गया था कि सोलर मॉड्यूल के लिए पीएलआई योजना में पांच वर्षों में 1.95 लाख नौकरियों का लक्ष्य रखा गया है। जून 2024 तक, इसमें से केवल 9,521 प्रत्यक्ष नौकरियां ही उत्पन्न हो सकी हैं। इसी तरह मेडिकल डिवाइसेस के लिए PLI स्कीम से केवल 5,596 जॉब्स ही क्रिएट हुई हैं। आंकड़े बताते हैं कि मोबाइल फोन, फूड प्रोसेसिंग और फार्मास्यूटिकल्स ने इस योजना का सबसे अच्छा रिजल्ट दिया है।

कई सेक्टर हैं कवर

इस योजना की शुरुआत अप्रैल 2020 में इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के लिए की गई थी, लेकिन 2020 के अंत में कुछ अन्य क्षेत्रों को भी इसमें शामिल किया गया। अब यह स्कीम फार्मास्यूटिकल्स, कपड़ा, ऑटोमोटिव और रिन्यूएबल एनर्जी सहित कई उद्योगों को कवर करती है। इसकी शुरुआत के पीछे सरकार का मकसद लोकल मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ाना देना और विदेशी निवेश को आकर्षित करना है।

ऐसे मिलता है लाभ

इस योजना के तहत पात्र कंपनियों को निर्धारित मानदंडों को पूरा करने पर वित्तीय प्रोत्साहन प्रदान किया जाता है। दूसरे शब्दों में कहें तो कंपनियों को उनके वृद्धिशील बिक्री राजस्व का एक निश्चित प्रतिशत बतौर इंसेंटिव मिलता है, जो आमतौर पर 4 से 6 प्रतिशत के बीच होता है। इस योजना के चलते जहां विदेशी कंपनियों को भारत में फैक्ट्री में मदद मिलती है, वहीं घरेलू कंपनियां भी सरकार की मदद से आगे बढ़ पाती हैं। इससे देश में नौकरियों के अवसर भी उत्पन्न होते हैं।

Open in App
Advertisement
Tags :
10 lakh jobs5 Mobile PhonesPM मोदीजॉब टिप्सनौकरी पाने के आसान तरीके
Advertisement
Advertisement