होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

देखते ही देखते मारे गए 400 लोग, एक्शन से भरपूर ये सीरीज हिलाएगी दिमाग के पेंच, OTT पर कर रही ट्रेंड

Action-Thriller Web Series: अगर आप भी घर बैठे ओटीटी पर कुछ तगड़ा एक्शन देखना चाहते हैं और किसी अच्छी सीरीज की तलाश कर रहे हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं। आज हम आपको एक ऐसी ही एक्शन से भरी सीरीज के बारे में बता रहे हैं।
10:22 PM Dec 29, 2024 IST | Nancy Tomar
Squid Game
Advertisement

Action-Thriller Web Series: इन दिनों थिएटर से ज्यादा ओटीटी देखना पसंद करते हैं। कितनी भी बड़ी फिल्म या सीरीज क्यों ना हो उसे आप घर बैठे बेहद आराम से देख सकते हैं। इन दिनों एक्शन पर लोग ज्यादा जोर देते हैं, तो जाहिर है कि लोगों एक्शन से भरपूर कमाल के थ्रिलर वाली फिल्में या सीरीज देखते हैं। अब अगर आप भी घर बैठे कुछ कमाल का एक्शन देखना चाहते हैं और कुछ अच्छा खोज रहे हैं, तो हम आपके लिए बेहद कमाल की सीरीज लेकर आए हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में...

Advertisement

सीरीज 'स्क्विड गेम'

दरअसल, हम जिस सीरीज की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि साउथ कोरियाई टीवी सीरीज 'स्क्विड गेम' है, जो इस वक्त ओटीटी पर ट्रेंड कर रही है। इस सीरीज को ह्वांग डोंग-ह्युक ने लिखा और डायरेक्ट किया है और ये दर्शकों के बीच बेहद पॉपुलर है। इस सीरीज में अनुपम त्रिपाठी, ओ येओंग-सु, वाई हा-जून, किम जू-यंग, ली जंग-जे, जंग हो-योन, पार्क हे-सू और हे सुंग-ताए जैसे कोरियाई कलाकार हैं।

2021 में ओटीटी पर हुई थी स्ट्रीम 

इस सीरीज को वो लोग देख सकते हैं जिन्हें एक्शन देखना पसंद हैं। हालांकि अगर आप एक्शन लवर नहीं है, तो ये आपको बोर कर सकती है। इस सीरीज का एक एपिसोड ऐसा नहीं है, जिसमें लोग मरते ना दिखाए गए हो और मरने वालों की संख्या 400 तक चली जाती है। बता दें कि ये सीरीज 3 साल पहले यानी साल 2021 में ओटीटी पर स्ट्रीम हुई थी। ये लोगों को इतनी पसंद आई कि देखते ही देखते ट्रेंड करने लगी।

Advertisement

456 प्लेयर ने लिया हिस्सा

इन दिनों भी इसे खूब प्यार मिल रहा है और ये ट्रेंड कर रही है। इसके साथ ही अगर इस सीरीज की कहानी की बात करें तो इसकी कहानी एक गेम पर बेस्ड है। सीरीज में दिखाया गया है कि इस खेल को जीतने वाले को 45.6 बिलियन रुपये का इनाम मिलेगा। इस खेल में एक दो या दस-बीस खिलाड़ी नहीं बल्कि 456 प्लेयर हिस्सा लेते हैं।

ट्रेंड कर रही है सीरीज

देखते ही देखते यानी आखिर में बस एक प्लेयर सोंग गी-हुन (प्लेयर 456) बचता है और 455 लोग सब मर जाते हैं। वहीं, अगर इस सीरीज के बजट की बात करें तो रिपोर्ट्स के अनुसार कहा जाता है कि इसे बनाने में $21.4 मिलियन का खर्चा आया है। सीरीज के एक एपिसोड के लिए लगभग $2.4 मिलियन खर्च किए गए हैं। सीरीज की IMDb रेटिंग की बात करें तो इसे 1 में से 8 की रेटिंग मिली है। इस सीरीज को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें- इस एक्शन फिल्म के वायलेंस के आगे Animal भी ‘फेल’, 2 घंटे 37 मिनट तक हलक में अटकेंगी सांसें

Open in App
Advertisement
Tags :
Squid Game
Advertisement
Advertisement