whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Aishwarya Rai को इंस्टा पर फॉलो नहीं करती उनकी भाभी? ननद से दूरी और उनके ससुराल वालों से दिखी करीबी

Aishwarya Rai Bachchan: ऐश्वर्या राय बच्चन को लेकर एक और चटपटी खबर सामने आई है। उनके भाभी के साथ रिश्ते में तनाव की अफवाह है। सोशल मीडिया से इस बात का हिंट मिला है।
02:20 PM Dec 01, 2024 IST | Ishika Jain
aishwarya rai को इंस्टा पर फॉलो नहीं करती उनकी भाभी  ननद से दूरी और उनके ससुराल वालों से दिखी करीबी
Aishwarya Rai Bachchan

Aishwarya Rai Bachchan: बच्चन खानदान की बहू कई सालों से कंट्रोवर्सी में हैं। ऐश्वर्या राय बच्चन की शादी टूटने को लेकर अटकलें तेज हो रही हैं। एक्ट्रेस काफी समय से बच्चन फैमिली के साथ नजर नहीं आई हैं। वहीं, पिछले कुछ दिनों पहले अभिषेक बच्चन और निम्रत कौर के अफेयर की अफवाहों ने भी खूब लाइमलाइट बटोरी। दूसरी तरफ अब ससुराल में अनबन के बाद ऐश्वर्या की मायके में भी खटपट की खबरें सामने आ रही हैं। ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी भाभी श्रीमा राय (Shrima Rai) को लेकर अब एक ऐसी जानकारी सामने आई है जिसे जानकर आप भी दंग रह जाएंगे।

Advertisement

ऐश्वर्या राय बच्चन से भाभी ने सोशल मीडिया पर तोड़ा रिश्ता?

तलाक की खबरों के बीच अब ऐश्वर्या और उनकी भाभी श्रीमा के रिश्ते पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। आपको बता दें, ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि ऐश्वर्या राय बच्चन की इकलौती भाभी उन्हें इंस्टाग्राम पर फॉलो नहीं कर रही हैं। जब आप श्रीमा राय का ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल देखेंगे तो कई चौंकाने वाले खुलासे होंगे। सबसे पहला खुलासा तो यही है कि ननद भाभी एक-दूसरे से इंस्टाग्राम पर दूरी बनाए हुए हैं। लेकिन जो आपको सबसे ज्यादा चौंका देगा वो ये है कि श्रीमा भले ही ऐश्वर्या को फॉलो नहीं कर रही हैं, लेकिन उनके ससुराल वालों से इंस्टा पर रिश्ता कायम किए हुए हैं।

ऐश्वर्या को छोड़ किन 5 बच्चन मेंबर्स को फॉलो करती हैं श्रीमा राय?

श्रीमा राय इंस्टाग्राम पर बच्चन खानदान के पूरे 5 सदस्यों को फॉलो कर रही हैं। तो चलिए जानते हैं कि वो अपनी ननद को छोड़ उनके ससुराल में किसे सोशल मीडिया पर फॉलो कर रही हैं? इस लिस्ट में सबसे पहला नाम तो सीनियर बच्चन यानी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का है। बिग बी के अलावा ऐश्वर्या की भाभी श्रीमा अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) को भी फॉलो कर रही हैं। इसके अलावा उनकी फॉलोइंग लिस्ट में श्वेता बच्चन (Shweta Bachchan) तक का नाम शामिल हैं। इतना ही नहीं श्रीमा अमिताभ के नाती अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda) और नातिन नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) को भी इंस्टाग्राम पर फॉलो कर रही हैं।

Advertisement

Advertisement

यह भी पढ़ें: क्या Urfi Javed को हुई पैसों की दिक्कत? कपड़े बेचने और ऊंची बिल्डिंग से छलांग लगाने तक को तैयार एक्ट्रेस

श्वेता से कैसे है ऐश्वर्या की भाभी का रिश्ता?

हालांकि, बच्चन फैमिली के ये पांचों ही सदस्य श्रीमा राय को सोशल मीडिया पर फॉलो बैक नहीं कर रहे। लेकिन श्रीमा राय और श्वेता के बीच अच्छा रिश्ता है। श्वेता ने श्रीमा के बर्थडे पर उन्हें फूल भी भेजे थे। यही से इस बात को लोगों ने नोटिस कर लिया था कि ऐश्वर्या के साथ उनकी भाभी कोई भी पोस्ट शेयर नहीं करती हैं और न ही आराध्य बच्चन के साथ। अब उनका इंस्टाग्राम भी कुछ अलग ही कहानी बयां कर रहा है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो