Ashish Chanchlani ने स्कैमर को ही लगाया चूना, बड़े घोटाले का शिकार होने से बाल-बाल बचे यूट्यूबर
Ashish Chanchlani: मशहूर यूट्यूबर आशीष चंचलानी का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को उन्होंने खास अपने फैंस को आगाह करने के लिए बनाया है। आशीष चंचलानी हाल ही में एक बड़ी मुसीबत में फंसते-फंसते बचे हैं। यूट्यूबर के साथ एक बड़ा स्कैम होने वाला था। अपनी सूझबूझ से वो किसी के जाल में फंसने से बच गए। अब उन्होंने एक वीडियो जारी किया है, जिसके साथ साइबर पुलिस गुरुग्राम (Cyber Police Gurugram) ने भी अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से कोलैबोरेट किया है।
ड्रग्स के नाम पर हो रहा स्कैम
इस वीडियो में आशीष बता रहे हैं कि आज कल मार्केट में नया स्कैम हो रहा है। कॉल आता है आपको, वो कॉल करके बोलते हैं कि फेडेक्स से बात कर रहे हैं और कहेंगे कि आपका एक पैकेज है जो मलेशिया में अटक गया है। किसी ने आपके नंबर और नाम पर पैकेज भेजा है। फिर अगली चीज वो बोलेंगे कि क्या आपने अपना ID कार्ड खो दिया है? और वो सिर्फ इंग्लिश में बात करते हैं। आशीष ने आगे बताया है कि ये लोग आगे कहते हैं कि आपका ये जो पैकेज है, जो आपके नंबर पर भेजा गया है उसमें ड्रग्स हैं।
आशीष चंचलानी को पुलिस का आया फेक कॉल
वो आगे कहते हैं अगर ये आपकी तरफ से नहीं भेजा गया है तो प्लीज पुलिस कंप्लेंट दर्ज करवा दीजिए और अगर आप पुलिस कंप्लेंट नहीं करते हैं तो आपके पास एक घंटे में कोर्ट का आर्डर आ जाएगा। इसके बाद जब आप कहेंगे कि आपको कंप्लेंट करनी है तो वो लोग आपको दिल्ली पुलिस स्टेशन से कनेक्ट करते हैं। आशीष चंचलानी ने आगे रिवील किया कि जब उन्हें दिल्ली पुलिस से कनेक्ट किया गया वहां दिल्ली पुलिस का हेड कांस्टेबल साउथ इंडियन एक्सेंट में इंग्लिश में बात कर रहा था। इसके बाद आशीष समझ गए और उन्होंने उल्टा स्कैमर के ही मजे लेने शुरू कर दिए।
आशीष चंचलानी ने पुलिस से की ड्रग्स की डील
आशीष ने उल्टा उस शख्स को बोला कि वो भूल गए थे कि वो पैकेट उन्होंने ही भेजा था। क्या वो उनके ड्रग्स उन्हें वापस भेज सकते हैं? ये सुनकर वो शख्स भी 2 मिनट के लिए खामोश हो गया और फिर कहने लगा ये इलीगल है। इसके जवाब में यूट्यूबर बोले, 'मुझे फर्क नहीं पड़ता, मुझे मेरे ड्रग्स वापस भेजो, ये तुम्हारी कंपनी की सर्विस है। तुम्हारी कंपनी की सर्विस खराब है। तुम पुलिस कंप्लेंट छोड़ो मैं कंज्यूमर कंप्लेंट डालूंगा।' इसके बाद उनसे उनका पता पूछा गया तो आशीष ने कहा, 'पहले मुझे मेरे ड्रग्स दो या मुझे भेज दो हम आधे-आधे बांट लेंगे। आप उसे मलेशिया में बेचना चाहते हैं या फिर इंडिया में? इंडिया में सस्ते में बिकेगा लेकिन मलेशिया में बेहतर दाम मिलेंगे। तो मेरा पैकेज दे दो हम आधा-आधा बांट लेंगे।
यह भी पढ़ें: ‘खराब एक्टिंग छिपाने के लिए क्लीवेज दिखाती थी…’, ‘सेक्स सिंबल’ बनीं मशहूर एक्ट्रेस का शॉकिंग खुलासा
स्कैमर को लगाया चूना
आशीष ने वीडियो के आखिर में बताया कि उस शख्स ने फिर उनसे उनका पता पूछा और वो जानते थे कि इस शख्स को हिंदी नहीं आती तो उन्होंने कबीर के दोहे पढ़ने शुरू कर दिए। उस शख्स को कुछ समझ नहीं आया और वो फिर हैरान होकर उनसे पता दोहराने को कहने लगा। आशीष ने फिर दोहे सुना दिए और ये सुनकर उस स्कैमर ने फोन ही काट दिया। अब इस वीडियो को शेयर करते हुए यूट्यूबर ने लिखा है, 'प्लीज इस स्कैम से सावधान रहें। मैं ये पोस्ट इसलिए कर रहा हूं ताकि आप सभी को पता चले कि कितने लोगों को ठगा गया है। साथ ही कंटेंट बन गया, थैंक्स बाय।'