Bigg Boss 18: टाइम गॉड बनते ही Chum Darang ने किसे किया सेव? सोच से परे है नाम
Bigg Boss 18: 'बिग बॉस 18' में खूब बड़े-बड़े धमाके हो रहे हैं। फिनाले के करीब पहुंचते ही ये गेम पूरी तरह से पलट गया है और कंटेस्टेंट्स बेनकाब होते जा रहे हैं। अब शो बेहद अहम पड़ाव पर आ गया है, जहां कभी भी कुछ भी हो सकता है। हाल ही में शो में ट्रिपल एलिमिनेशन हुआ है, जिससे चौंक कर सभी कंटेस्टेंट्स बेहद सतर्क हो गए हैं। जो अभी तक शो में सोए हुए थे, वो भी अपनी नींद से जाग गए हैं और शो में दिखने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं। इसी बीच अब वो वक्त आ गया है जब कंटेस्टेंट्स एक बार फिर अपना रंग दिखाएंगे।
नॉमिनेशन से पहले बिग बॉस सुनाएंगे अपना फैसला
दरअसल, अब इस हफ्ते का नॉमिनेशन टास्क होने वाला है। इस नॉमिनेशन में कई चौंका देने वाली चीजें देखने को मिलेंगी। सबसे पहले तो इस हफ्ते कोई टाइम गॉड नहीं है। चुम दरांग (Chum Darang) ने होशियारी दिखाकर टास्क जीत लिया और वो टाइम गॉड बनने में कामयाब भी हो गईं, लेकिन एक घंटे के अंदर ही उन्हें इस पोजीशन से बर्खास्त कर दिया गया। आपको बता दें, अब बिग बॉस एक बार फिर चुम को टाइम गॉड बनाने वाले हैं। नॉमिनेशन टास्क में चुम क्या कमाल दिखाती हैं अब वो भी जान लेते हैं।
इस हफ्ते एविक्शन से किसे बचाएंगी चुम?
लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिग बॉस इस हफ्ते चुम को एक स्पेशल पावर देने वाले हैं, जिसका इस्तेमाल कर वो किसी एक घरवाले को एविक्शन से बचा सकती हैं। अब वो ये मेहरबानी किस पर करेंगी वो नाम सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार चुम बेघर होने से चाहत पांडे (Chahat Pandey) को बचाने वाली हैं। यानी चाहत इस हफ्ते नॉमिनेशंस से सीधे सुरक्षित हो जाएंगी। उन्हें इस बार बेघर होने का स्ट्रेस नहीं होगा। वैसे चाहत का नाम लगभग हर नॉमिनेशन में आता है।
यह भी पढ़ें: कैंसर के बीच Hina Khan का क्या हो गया हाल? रेगिस्तान में नंगे पांव चलते हुए ढूंढ रहीं चैन
कौन-कौन होगा नॉमिनेट?
दूसरी तरफ जो लोग इस हफ्ते नॉमिनेट हुए हैं उनके नाम भी सामने आ गए हैं। इस हफ्ते 6 लोग नॉमिनेट हुए हैं और वो हैं- ईशा सिंह (Eisha Singh), कशिश कपूर (Kashish Kapoor), सारा अरफीन खान (Sara Arfeen Khan), विवियन डीसेना (Vivian Dsena), अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) और रजत दलाल (Rajat Dalal)। अब इन सब नामों में से तो कशिश के एविक्ट होने के सबसे ज्यादा चांस लग रहे हैं।