Vivian Dsena की एक हरकत से फूट-फूटकर रो पड़ीं 2 लड़कियां, पूरा घर हुआ लाडले के खिलाफ
Bigg Boss 18: 'बिग बॉस 18' में टिकट टू फिनाले पाने के लिए चुम दरांग (Chum Darang) और विवियन डीसेना (Vivian Dsena) सभी हदें पार रहे हैं। हाल ही में हुए टास्क के दौरान विवियन ने पहले जो फुर्ती दिखाई उससे सभी फैंस इम्प्रेस हो गए। हालांकि, बाद में उन्होंने जिस तरह से चुम के साथ गेम खेला उससे लोगों को बड़ा झटका लगा है। विवियन का ये एग्रेसिव रूप देखकर हर कोई चौंक गया। चुम को चोट आ रही थी, लेकिन विवियन उनकी परवाह किए बिना जिस तरह से खेल रहे थे वो काफी शॉकिंग था।
विवियन ने चुम से मांगी माफी
वहीं, अब जो प्रोमो सामने आया है उसमें विवियन अपनी इस हरकत के लिए चुम से माफी मांगते हुए नजर आ रहे हैं। विवियन उन्हें बिठाकर समझाते हैं कि वो भी जानती हैं कि वो उन्हें हर्ट नहीं करना चाहते थे। विवियन कहते हैं कि उन्होंने वही किया है, जो एक भाई करेगा और वो फिर चुम से माफी मांगते हैं। इस दौरान चुम बेहद इमोशनल नजर आ रही हैं। उनकी आंखों से आंसू बह रहे हैं। दूसरी तरफ ईशा सिंह (Eisha Singh) ये सब सुनकर एक अलग ही ड्रामा करती हैं।
ईशा हुईं विवियन के खिलाफ
ईशा-रजत दलाल (Rajat Dalal) और अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) के साथ बैठकर अपनी डिसअपॉइंटमेंट जाहिर करती हैं। ईशा इस दौरान फूट-फूटकर रोती हुई नजर आ रही हैं। वो पूरी तरह से विवियन के खिलाफ दिख रही हैं और कह रही हैं कि उन्होंने इस इंसान के लिए इतनी मेहनत क्यों की, क्या गलत हुआ था? ईशा का कहना है कि फिनाले वीक मजाक नहीं है। रजत भी ईशा की बातों से सहमति जताते हुए नजर आ रहे हैं। अविनाश भी इन दोनों को साफ-साफ कहते हैं कि आगे से विवियन के लिए मत खेलो।
यह भी पढ़ें: Shrutika ने Karan Veer Mehra को किया एक्सपोज, अनफेयर एविक्शन से पहले खुला बड़ा राज
अविनाश और रजत भी हुए विवियन से खफा
अविनाश सरेआम विवियन पर सवाल उठा रहे हैं। अविनाश का कहना है कि विवियन सभी के सामने और पूरे इंडिया के सामने महान बनने के लिए माफी मांग रहे हैं। विवियन दिखाना चाहते हैं कि वो एक मैच्योर आदमी हैं और 15-20 साल से काम कर रहे हैं और कलर्स के लाडले हैं। वैसे ये पहली बार नहीं है जब विवियन के कुछ कहने पर ईशा और अविनाश ने अपना ये रूप दिखाया हो। जब भी इन दोनों को मौका मिलता है दोनों विवियन पर सवाल खड़े कर देते हैं और उन्हें लेकर इसी तरह की बातें करते हैं।