होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

मशहूर एक्ट्रेस के शादीशुदा बॉयफ्रेंड से प्रेग्नेंट हुई बहन, दोनों के रिश्ते में आई दरार

Sisters War After Known Affair his Boyfriend: रियलिटी शो स्टार और मॉडल क्लो गुडमैन ने एक इंटरव्यू में अपनी बहन लॉरिन गुडमैन के साथ रिश्ता तोड़ने की वजह का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि उनकी बहन ने उनके बॉयफ्रेंड से संबंध रखा।
10:07 AM Aug 10, 2024 IST | Jyoti Singh
Sisters War After Known Affair his Boyfriend.
Advertisement

Sisters War After Known Affair his Boyfriend: अपनी सहेली के बॉयफ्रेंड या पति को छीन लेना बहुत बार सुनने में आया है लेकिन एक बहन अपनी ही सगी बहन के बॉयफ्रेंड को छीन ले तो सुनकर जरूर हैरानी होती है। कुछ ऐसा ही हुआ है रियलिटी टीवी स्टार और मॉडल क्लो गुडमैन के साथ जिसकी सगी बहन लॉरिन ने उनके शादीशुदा बॉयफ्रेंड को छीन लिया। इतना ही नहीं वो चोरी-छिपे उसके साथ प्रेग्नेंट भी हो गई। जब इस बात का पता क्लो गुडमैन को चला तो उन्होंने अपनी बहन से रिश्ता तोड़ दिया। यहां तक कि अपनी शादी में भी नहीं बुलाया। एक्ट्रेस का कहना है कि उनकी बहन ने उन्हें अंधेरे में रखते हुए धोखा दिया है। इसलिए वो अपनी बहन को कभी माफ नहीं कर पाएंगी। क्लो ने बताया कि वो अपनी बहन से बातचीत नहीं कर रही हैं। आइए जानते हैं पूरा मामला...

Advertisement

एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में किया खुलासा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मॉडल क्लो गुडमैन ने 'द सन' के साथ एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे एक झगड़े की वजह से उन्होंने अपनी सगी बहन लॉरिन को खुद की शादी में इनवाइट नहीं किया। उनका दावा है कि लॉरिन ने उन्हें धोखा दिया है। उन्हें अंधेरे में रखकर उन्हीं के शादीशुदा बॉयफ्रेंड से रिश्ता रखा। दरअसल, क्लो गुडमैन लंबे समय से अपनी बहन लॉरिन गुडमैन से बातचीत नहीं कर रही हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि उनके शादीशुदा बॉयफ्रेंड फुटबॉलर काइल वॉकर के साथ उनकी बहन के रिश्ते से वो पूरी तरह से अनजान थीं।

क्लो गुडमैन ने बातचीत में आगे कहा कि वो लॉरिन के अपने बच्चों को यूरो 2024 में ले जाने के फैसले से इंकार करती हैं। वो वजह जानकर हैरान थीं कि लॉरिन ने उनके बॉयफ्रेंड काइल वॉकर के साथ दूसरा बच्चा पैदा किया। इस बात का पता उन्हें तब तक नहीं चला जब तक लॉरिन ने खुद फोन करते हुए उन्हें नहीं बताया। क्लो ने कहा कि 'मुझे नहीं लगता है कि मेरी बहन ने जो किया वो माफी के लायक है। मैं फिलहाल इस मामले में बैठकर उसके साथ बातचीत करना नहीं चाहती। मुझे लगता है कि वो सब याद करने के बाद मैं अपने आपे से बाहर हो जाऊंगी। इसका मुझे बाद में पछतावा हो सकता है।'

Advertisement

यह भी पढ़ें: ‘कसौटी जिंदगी की’ से सुपरहिट हुए महेश पांडे धोखाधड़ी में गिरफ्तार, टीवी इंडस्ट्री में तहलका

बहन से दो बार मिला धोखा

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि 'मेरी बहन ने एक बार नहीं बल्कि दो बार मुझे धोखे में रखा। मुझे उस वक्त झटका लगा जब पता चला कि लॉरिन दूसरी बार प्रेग्नेंट है। मुझे नहीं पता था कि लॉरिन और काइल के बीच में दोबारा संबंध बन गए।' उन्होंने कहा कि 'मैं खुश थी कि काइल रोज मेरे घर आता है और बच्चों से मिलता है। सभी बच्चों को पिता का सुख मिलना जरूरी है। मैंने मान लिया था कि अब दोनों के बीच कुछ नहीं है। लॉरिन ने भी मुझे नहीं बताया लेकिन जब मुझे सच्चाई पता चली तो मैंने कह दिया कि अब तुम दोनों के लिए मेरे मन में सहानुभूति नहीं बची है।'

शादी के बावजूद दूसरे संग रिश्ता

गौरतलब है कि काइल वॉकर ने क्लो के साथ रिश्ते में रहते हुए लॉरिन से रिश्ता बनाया और उसे प्रेग्नेंट किया। इसके बाद उसने एनी किल्नर से शादी की और चोरी छिपे लॉरिन से मिलता रहा। ऐसे में लॉरिन दूसरी बार प्रेग्नेट हो गई लेकिन उसने अपनी बहन क्लो गुडमैन से बच्चे के पिता का नाम छिपाया। इसके बाद लॉरिन ने एनी को मैसेज भेजकर बताया कि उसका पति काइल पहले से दो बच्चों का पिता है और दोनों बच्चे उसके हैं। यह सब जब क्लो गुडमैन को पता चला तो उन्होंने अपनी शादी से बहन लॉरिन को वंचित कर दिया। वहीं एक न्यायाधीश ने काइल के साथ ओपन-एंडेड चेक बुक के तरह रिश्ता रखने के लिए लॉरिन की आलोचना की।

Open in App
Advertisement
Tags :
Hollywood news
Advertisement
Advertisement