होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Om Shanti Om के सेट पर मच गई थी भगदड़, Shah Rukh को फोन थमा फैंस ने की थी अजीब डमांड

Farah Khan Shocking Revelation: कोरियोग्राफर फराह खान ने रिवील किया है कि कैसे एक बार सेट पर शाहरुख को छोड़ फैंस किसी और के पास भाग गए थे। फैंस ने उस एक्टर को घेर लिया और शाहरुख खान से अटपटी डिमांड कर डाली।
01:42 PM Jun 28, 2024 IST | Ishika Jain
Farah Khan Shocking Revelation
Advertisement

Farah Khan Shocking Revelation: बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर फराह खान अक्सर बॉलीवुड सेलेब्स की पोल खोल देती हैं। कई बार वो बातों-बातों में सेट पर होने वाले अटपटे किस्से भी सुना देती हैं। अब एक बार फिर फराह खान ने सबके सामने मजेदार खुलासा कर दिया है। इस बार फराह खान ने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ हुई एक घटना का जिक्र किया है। उन्होंने रिवील किया कि 'ओम शांति ओम' (Om Shanti Om) के सेट पर उनके साथ क्या हुआ था। कैसे सेट पर भगदड़ मच गई थी और लोग उन्हें इग्नोर कर किसी और के दीवाने हो गए थे।

Advertisement

'दीवानगी दीवानगी' गाने की शूटिंग में हुआ था अजीब किस्सा

ये किस्सा सुनने में बेहद रोचक है क्योंकि सभी लोग जानते हैं कि फिल्म 'ओम शांति ओम' के एक गाने में पूरा बॉलीवुड दिखाई दिया था। 'दीवानगी दीवानगी' (Deewangi Deewangi) गाने में बॉलीवुड की तमाम हस्तियां नजर आई थीं। क्या शाहरुख खान, क्या सलमान खान और क्या सैफ अली खान हर कोई कैमियो करता दिखा। लेकिन इन सबको छोड़ फैंस किसी और के पीछे पड़ गए। उस समय सेट पर लोगों ने शाहरुख खान और सलमान खान को इग्नोर कर किसी और के लिए अपनी दीवानगी दिखाई थी, तो चलिए जानते हैं कौन है वो एक्टर जिसके आगे किंग खान का क्रेज कम हो गया था।

शाहरुख को छोड़ इस एक्टर के पीछे पड़े फैंस

बता दें, अब खुद फराह खान ने खुलासा किया है कि इस गाने की शूटिंग के दौरान सेट पर मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) को देख सेट पर मौजूद लाइटमैन से लेकर स्पॉट बॉय और टेक्नीशियन्स तक इतने एक्साइटेड हो गए थे कि काम छोड़ सभी उनके आगे-पीछे घूमने लगे। सेट पूरी तरह से एक्टर्स से भरा हुआ था और उनके फैंस भी वहां मौजूद थे। लेकिन मिथुन चक्रवर्ती का ऑरा अलग ही था। उन्हें सेट पर लोगों ने घेर लिया था। जैसे ही मिथुन चक्रवर्ती ओम शांति ओम के सेट पर आए सेट पर भगदड़ मच गई।

Advertisement

यह भी पढ़ें: ‘मेरा शरीर मेरा नहीं है’, अर्जुन कपूर की बहन ने इंस्टाग्राम पर कुछ ऐसा लिखा, टेंशन में फैंस

शाहरुख से कर दी थी खास डिमांड

फराह ने बताया उस दौरान मिथुन दा का काफी क्रेज था क्योंकि वो CINTAA के प्रेजिडेंट थे। ऐसे में सेट पर मौजूद सभी लोग उनकी काफी इज्जत करते थे। दरअसल, मिथुन ने वर्करों के लिए काम कर उनकी रिस्पेक्ट कमाई थी। ऐसे वो सभी लोग शाह रुख खान को फोन देकर उनसे डिमांड कर रहे थे कि वो उनकी मिथुन के साथ फोटो खींच दें। ये देखकर सभी हैरान थे।

Open in App
Advertisement
Tags :
Shah Rukh Khan
Advertisement
Advertisement