Indian Police Force प्राइम पर हुई स्ट्रीम, जानें X यूजर्स ने सीरीज को पास किया या फेल?
Indian Police Force Twitter Review: रोहित शेट्टी की लेटेस्ट एक्शन थ्रिलर सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' (Indian Police Force) अब Amazon Prime Video पर स्ट्रीम हो रही है। इस सीरीज में सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) , शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) जैसी मजबूत स्टार कास्ट मौजूद है। जब इसका ट्रेलर सामने आया था तो फैंस खुशी से झूमते दिखे थे, सभी को ट्रेलर देखने के बाद इससे काफी ज्यादा उम्मीदें बढ़ गयी थीं। वहीं, अब जब सीरीज सामने आ गई है तो इस पर यूजर्स की क्या राय है ये भी जान लेते हैं। क्या उन्हें रोहित शेट्टी का डायरेक्टर के तौर पर ओटीटी डेब्यू पसंद आया या नहीं चलिए पता करते हैं।
यह भी पढ़ें: ‘मैं अब कुछ भी बोलने से डरती हूं,’ विक्की पर आरोप लगाते हुए फूट-फूटकर रोईं Ankita Lokhande
X यूजर्स के रिएक्शन
सोशल मीडिया पर यूजर्स खुलकर ये सीरीज देखने के बाद अपनी राय रखते हुए नजर आ रहे हैं। किसी को 'इंडियन पुलिस फोर्स' इम्प्रेस करने में कामयाब हो गई तो किसी को ये देखने के बाद निराशा हुई है। कुछ लोगों ने तो शिल्पा शेट्टी की एक्टिंग पर भी सवाल उठाए हैं। एक ट्विटर (X) यूजर ने लिखा है, 'प्राइम पर इंडियन पुलिस फोर्स टीवी सीरीज का पहला एपिसोड देखा। सभी को इससे दूर रहने की सलाह दें।' एक यूजर ने लिखा, 'इंडियन पुलिस फोर्स आपको पहले एपिसोड से ही पकड़ लेता है। एक्शन और सस्पेंस की रोमांचक यात्रा।' एक ने कहा, 'इंडियन पुलिस फोर्स पूरी तरह से फन राइड है! फैंस जरूर देखें!'
Indian Police Force is a total thrill ride! Action-packed and a must-watch for genre fans!#IndianPoliceForceOnPrime#IndianPoliceForce pic.twitter.com/wM0SlIqRvO
— ❀Payal ❀ (@__Payall) January 19, 2024
What an incredible start to the series the Indian police force @SidMalhotra you are phenomenal 🔥🔥💥 so good to see @vivekoberoi on screen again @TheShilpaShetty you are 🔥🔥 pic.twitter.com/EEbzsT7W5R
— Keshie Patel 🌹🦋| Team Neil Bhatt (@Keshie22) January 19, 2024
Love the OTT show Indian Police Force. While Shilpa Shetty and Vivek Oberoi are good in it I think Sidharth Malhotra is perfect as the show's lead. As always Rohit Shetty and his team deliver a knockout punch! Whether it be movies and now even shows, they create amazing dramas.
— AK 7-4 (@Anshuma12603770) January 19, 2024
मिक्स्ड रिएक्शन आए सामने
एक फैन ने लिखा, 'मुझे ओटीटी शो इंडियन पुलिस फोर्स बहुत पसंद है। जबकि शिल्पा शेट्टी और विवेक ओबेरॉय इसमें अच्छे हैं, मुझे लगता है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा शो के लीड के रूप में परफेक्ट हैं। हमेशा की तरह रोहित शेट्टी और उनकी टीम ने नॉकआउट पंच मारा! चाहे फिल्में हों और अब शो भी, वे अद्भुत ड्रामा रचते हैं। एक शख्स ने लिखा, 'इंडियन पुलिस फोर्स शानदार है! कहानी कहने की कला और चरित्र निर्माण लगातार चमकता रहता है।' एक ने कहा, 'इंडियन पुलिस फोर्स को डिजिटल स्तर पर लाने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। आपको अंत तक बांधे रखता है!' तो किसी ने तारीफ करते हुए कहा, 'इंडियन पुलिस फोर्स का जबरदस्त एक्शन और कहानी आपको बांधे रखती है।'
Indian Police force. With this, Rohit Shetty enters the OTT arena to crap all over the space which is already being saturated.
He wants to tell his stories, that’s okay, but it would be better if he told them to his family members instead of making movies and series.
— Prithviraj (@pvkwrites) January 19, 2024
Indian Police Force series on Amazon directed by @RohitShetty is a bakwas series. Zabardasti ki story, zabardasti ke songs no connect with story
Only saving grace is @SidMalhotra . @ShilpaShetty should quit acting now kahi se bhi heroine nahi lagti.
— Jitender Singh Bhatia 🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ImTrueSikh) January 19, 2024
Watched the first episode of the Indian Police Force TV series on Prime. Advise everyone to stay away from it.
— Zaffar 🇮🇳 (@Zaffar_Nama) January 19, 2024
Hi @iamrohitshetty @TeamShetty… Indian Police Force has an amazing cast. You resurrected Adam Khan, Kasauti zindagi ki, ‘Saathiya mhm’, SOTY. Bhai IPF ko thode achche vehicle de dete aap. Bomb squad ko kaisi chiller van di hai aur scorpio? Koi achchi heavy duty nai mili?
— DrPepper (@imdrpreppa) January 19, 2024
The first 10 minutes of Indian police force on @PrimeVideo look major cringe
— #MIGA סאַנזשאַי (@covertlychill) January 19, 2024
शिल्पा शेट्टी नहीं कर पाईं फैंस को इम्प्रेस
एक ने इसकी बुराई करते हुए कहा, 'इसके साथ रोहित शेट्टी ओटीटी क्षेत्र में उस जगह को बकवास करने के लिए प्रवेश करते हैं, जो पहले से ही संतृप्त है। किसी ने रोहित शेट्टी को लेकर लिखा, 'वह अपनी कहानियां बताना चाहते हैं, यह ठीक है, लेकिन फिल्में और सीरीज बनाने के बजाय अगर वह उन्हें अपने परिवार के सदस्यों को बताएं तो बेहतर होगा।' एक ट्वीट आया, 'रोहित शेट्टी की इंडियन पुलिस फोर्स धीमी गति की नाटकीयता, एक-आयामी चरित्र और संवेदनशील विषयों की अनाड़ी हैंडलिंग से निराश करती है।' तो एक बोला, 'बकवास सीरीज जबरदस्ती की कहानी, जबरदस्ती के गाने, कहानी से कोई संबंध नहीं है। शिल्पा शेट्टी को अब एक्टिंग छोड़ देनी चाहिए कहीं से भी हीरोइन नहीं लगती।' एक ने लिखा है, 'अमेज़न प्राइम पर इंडियन पुलिस फोर्स मजबूर और बेवजह बनाई गई सीरीज लगती है। इसकी कोई जरूरत नहीं थी लेकिन फिर शेट्टी साहब ने अपने फैंस को एक बार फिर लुभाने का फैसला किया और बॉलीवुड के कुछ सबसे खराब एक्टर्स को कास्ट किया।'