होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Shilpa Shirodkar को पछतावा क्यों? Karan Veer Mehra के तीखे बोल से भर आईं आंखें

Shilpa Shirodkar: शिल्पा शिरोडकर अब अफसोस में डूबने वाली हैं। एक्ट्रेस को आज भावुक होते हुए देखा जाएगा, जब करण उन्हें ईशा का असली सच बताएंगे और शिल्पा का सच से सामना करवाएंगे।
02:43 PM Dec 03, 2024 IST | Ishika Jain
Shilpa Shirodkar
Advertisement

Shilpa Shirodkar: बिग बॉस में एक नॉमिनेशन टास्क ने कुछ रिश्तों की नींव हिला दी है। हाल ही के नॉमिनेशन टास्क के दौरान जो कुछ हुआ उससे सारी इक्वेशन बदलने वाली हैं। ईशा सिंह (Eisha Singh) ने टाइम गॉड बनते ही गेम खेल दिया और अब इसका पछतावा उन्हें होगा या नहीं ये तो फिलहाल कहा नहीं जा सकता। लेकिन उनके गेम खेलने बाद शिल्पा शिरोडकर को जरूर पछतावा हो रहा है और उनका अफसोस नए प्रोमो वीडियो में भी देखने को मिला है।

Advertisement

करण ने फिर किया माचिस की तिल्ली का काम

दरअसल, अब शिल्पा शिरोडकर शो में भावुक होती हुई नजर आ रही हैं और उनकी इस हालत के कारण दो लोग हैं। एक वो जिन्होंने उनका भरोसा तोड़ा और दिल दुखाया, यानी ईशा और दूसरे उनके खास दोस्त करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra), जो अब अपनी तीखी बातों से शिल्पा की आंखें खोलने की कोशिश कर रहे हैं। दरअसल, नॉमिनेशन टास्क में ईशा ने शिल्पा को बचाने से साफ-साफ इंकार कर दिया। अब इसी बात को मुद्दा बनाकर करण-शिल्पा को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं।

करण की तीखी बातों से शिल्पा भी परेशान

करण, चुम, दिग्विजय और शिल्पा जब साथ बैठते हैं और ईशा के दिए हुए धोखे का जिक्र छिड़ता है। फिर करण शिल्पा से कहते हैं, 'सीखो ईशा से, आप बेटी-बेटी-बेटी बोलते हुए सिर खा गए हो, आप प्रायोरिटी बोलते हो ना? आप कुछ तो कर लो। तुम्हें क्या लग रहा है यहां पर गधे आए हुए हैं सब? जागो, कब जागोगे भाई? वो लोग किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं अपने दोस्त को बचाने के लिए, तुम्हें फेयर होना है एक सेकेंड के लिए!' करण की इन बातों से शिल्पा की न सिर्फ बोलती बंद हो जाती है बल्कि वो काफी निराश भी दिखाई देती हैं।

Advertisement

यह भी पढ़ें: Aliya जेल में, Nargis Fakhri डाल रहीं कैसी-कैसी पोस्ट? बहनों के बीच ये कैसा रिश्ता?

क्या ईशा की एक हरकत से बदल जाएगा उनका और शिल्पा का रिश्ता?

अब करण ने मौका मिलते ही मिट्टी के तेल का काम तो कर दिया है, लेकिन अब इस माचिस की तिल्ली का प्लान कामयाब होता है या नहीं ये तो आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा। क्या एक नॉमिनेशन ईशा और शिल्पा का मां-बेटी जैसा रिश्ता तोड़ देगा? या फिर शिल्पा बस गेम समझकर इस बात को यहीं टाल देंगी? इन सभी सवालों के जवाब पाने के लिए दर्शक भी आज का एपिसोड मिस नहीं कर पाएंगे।

Open in App
Advertisement
Tags :
Shilpa Shirodkar
Advertisement
Advertisement