Rohit Shetty का शो बना बिग बॉस, आपस में भिड़ गए खतरों के खिलाड़ी, देखें वीडियो
Khatron Ke Khiladi 14: टीवी का फेमस रियलिटी शो 'बिग बॉस' और 'खतरों के खिलाड़ी' के एक चीज बहुत कॉमन है। इनमें कुछ कंटेस्टेंट्स ऐसे आते हैं, जो पहले ही दोनों में से किसी एक शो का हिस्सा बन चुके हैं। बात करें सना मकबूल की तो 'बिग बॉस ओटीटी 3' की विनर बनने से पहले वो 'खतरों के खिलाड़ी 12' में दिख चुकी हैं। वहीं शालीन भनोट, अभिषेक कुमार, शिल्पा शिंदे और निमृत कौर आहलूवालिया 'बिग बॉस' के एक्स कंटेस्टेंट्स हैं, जो इस वक्त खतरों से खेलते हुए दिख रहे हैं। खैर ये तो बात कंटेस्टेंट की हो गई लेकिन लगता है कि अब रोहित शेट्टी का शो बिग बॉस के घर में तब्दील हो गया है। शुरुआत से शो में खिलाड़ियों को लड़ते-झगड़ते देखा जा रहा है। हालिया शालीन और निमृत को झगड़ते देखा गया जिसका वीडियो सामने आया है।
फिर कंट्रोवर्सी में फंस शो
जाहिर है कि 'खतरों के खिलाड़ी 14' का पहला एपिसोड ही कंट्रोवर्सी में फंस गया था, जब 'बिग बॉस' के एक्स कंटेस्टेंट रहे मॉडल आसिम रियाज और एक्टर अभिषेक कुमार का आपस में झगड़ा हो गया था। शो के दौरान आसिम ने होस्ट रोहित शेट्टी की डिसरिस्पेक्ट की थी और अकड़ दिखाते हुए काफी बदतमीजी की थी। इस के उन्हें मेकर्स ने शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। अब शो का लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है, जिसमें शालीन भनोट और निमृत कौर आहलूवालिया को झगड़ते हुए देखा गया।
यह भी पढ़ें: Natasa ने शेयर की क्रिप्टिक पोस्ट, Jasmin-Hardik के डेटिंग रूमर्स के बीच ‘दर्द’ में दिखीं एक्ट्रेस
इन दो खिलाड़ियों में झगड़ा
दरअसल, आज रात आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि इविक्ट हो चुकीं शिल्पा शिंदे और कृष्णा श्रॉफ शो में वाइल्ड कार्ड के तौर पर फिर शामिल हो गई हैं। इसके बाद रोहित शेट्टी ने सभी खिलाड़ियों को दो टीमों में बांट दिया। दोनों टीम का कैप्टन निमृत कौर आहलूवालिया और सुमोना चक्रवर्ती को बनाया गया। प्रोमो के मुताबिक, निमृत की टीम में शालीन रहते हैं, जिन्हें इलेक्ट्रिक स्टंट के लिए चुना जाता है, जिसपर वो नाराज हो जाते हैं। वो निमृत के लिए कहते हैं कि 'ये अब तक की सबसे खराब कैप्टन है। इसने बिग बॉस में भी यही कहा था।'
झगड़े का वीडियो वायरल
शालीन भनोट की ये बात रिकॉर्ड हो जाती है, जिसे होस्ट रोहित शेट्टी सभी खिलाड़ियों को सुनाते हैं। शालीन की बात सुनकर निमृत का पारा चढ़ जाता है और वो कहती हैं कि 'ये अपमानजनक है। अगर कोई स्टंट हारता है तो कुछ नहीं किया जा सकता।' वहीं शालीन भी पलटवार करते हुए कहते हैं कि 'बिना मर्जी उन्हें इलेक्ट्रिक स्टंट में डालना और नेशनल टीवी मजाक उड़ाना सही नही है।' वो रोहित शेट्टी से कहते हैं कि 'मैं इस शो से तंग आ चुका हूं।'
कुल मिलाकर कहा जाए तो रोहित शेट्टी का शो 'खतरों के खिलाड़ी 14' अब जंग का अखाड़ा बन चुका है, जहां आए दिन खिलाड़ियों के बीच झगड़े देखने को मिल रहे हैं। अब देखनादिलचस्प होगा कि शालीन भनोट और निमृत कौर आहलूवालिया के इस झगड़े पर रोहित शेट्टी क्या रिएक्शन देते हैं?