whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

Panchayat के प्रधान जी के मशहूर एक्टर की पत्नी संग अवैध संबंध! आरोप लगते ही मच गया था तहलका

Raghubir Yadav Love Affair: 'पंचायत' के प्रधान जी रियल लाइफ में कितने बड़े कांड कर चुके हैं वो तो उनकी पत्नी ही रिवील कर चुकी हैं। एक वक्त पर शादीशुदा होते हुए भी एक्टर अवैध संबंध रखते थे। कभी एक्ट्रेस तो कभी मशहूर एक्ट्रेस की पत्नी के साथ रघुबीर यादव के चक्कर रहे हैं।
06:26 PM Jun 19, 2024 IST | Ishika Jain
panchayat के प्रधान जी के मशहूर एक्टर की पत्नी संग अवैध संबंध  आरोप लगते ही मच गया था तहलका
Raghubir Yadav Love Affair

Raghubir Yadav Love Affair: 'पंचायत' (Panchayat) सीरीज में सरपंच बनकर सबका दिल जीतने वाले रघुबीर यादव (Raghubir Yadav) रियल लाइफ में कितने दिल फेंक हैं, इस बात का खुलासा तो खुद उनकी पत्नी कर चुकी है। रघुबीर यादव को इंडस्ट्री में जितने साल हो गए हैं, कॉन्ट्रोवर्सीज से उनका रिश्ता भी उतना ही पुराना और गहरा है। भले ही रघुबीर यादव 'पंचायत' सीरीज में वन वुमन मैन बनकर सामने आए हों लेकिन रियल लाइफ में उनका नाम कई औरतों के साथ जुड़ चुका है। खुद रघुबीर यादव की पत्नी ने पूरी दुनिया के सामने अपने पति पर धोखा देने का आरोप लगाया था।

रघुबीर यादव पर पत्नी ने लगाए थे आरोप

क्या आप जानते हैं रघुबीर यादव की पत्नी पूर्णिमा खारगा (Purnima Kharga) ने आरोप लगाया था कि उनके पति का एक्टर संजय मिश्रा की पत्नी के साथ संबंध है। पूर्णिमा ने साफ-साफ कहा था कि रघुबीर यादव के संजय मिश्रा की पत्नी संग अवैध संबंध थे। इतना ही है ये भी सुनने में आया कि रघुबीर और संजय मिश्रा की पत्नी का एक बेटा भी है। ऐसे भी आरोप लगे थे कि रघुबीर और मिश्रा की पत्नी लिव-इन में रह रहे थे। लेकिन रघुबीर यादव का प्यार अपनी पत्नी और संजय मिश्रा की पत्नी तक सिमित नहीं रहा बल्कि उनका नाम तो एक मशहूर एक्ट्रेस के साथ भी जुड़ चुका है।

नंदिता दास के साथ शादी करना चाहते थे एक्टर

एक्टर की वाइफ ने तो ये भी रिवील किया था कि उनके पति को एक्ट्रेस नंदिता दास (Nandita Das) से भी प्यार हुआ था और इन दोनों का भी चक्कर चला है। बता दें, नंदिता दास एक जानी मानी अभिनेत्री और डायरेक्टर हैं। कहा जाता है कि एक फिल्म की शूटिंग के दौरान नंदिता और रघुबीर यादव एक-दूसरे को अपना दिल दे बैठे। एक्टर शादीशुदा होते हुए नंदिता से शादी का मन बना बैठे और नंदिता दास को अपने माता-पिता से मिलवाने तक पहुंच गए थे।

यह भी पढ़ें: Netflix पर टाइम ट्रैवल मूवीज नहीं देखीं तो क्या फायदा? आज ही करें बिंज वॉच

संजय मिश्रा की पत्नी संग भी था चक्कर

परिवार के साथ नंदिता की मुलाकात करवाने के बाद रघुबीर यादव ने अपनी पत्नी से तलाक का केस फाइल कर दिया। दरअसल, फिल्म 'बवंडर' में दोनों ने पति-पत्नी का रोल प्ले किया था और रियल लाइफ में अफेयर चलते ही एक्टर ने नंदिता को पत्नी बनाने का फैसला ले लिया। लेकिन ये रिश्ता डगमगा गया और नंदिता ने भी एक्टर से ब्रेकअप कर लिया। नंदिता से ब्रेकअप के बाद ही रघुबीर यादव का रिश्ता संजय मिश्रा की पत्नी से जुड़ा था।

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो