26 साल की मशहूर रैपर का निधन, एक्सीडेंटल ड्रग ओवरडोज बनी मौत की वजह?
Rapper Enchanting Passed Away: मशहूर सेलिब्रिटी के निधन की दुखद खबर सामने आई है। एक मशहूर रैपर ने बेहद ही कम उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। रैपर के निधन की खबर सुनकर फैंस भी हैरान हैं और हर कोई इस वक्त सदमे में है। अचानक रैपर के इस तरह से दुनिया से जाने की खबर आएगी ये किसी ने भी नहीं सोचा था। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को अब झटका लग गया है और म्यूजिक इंडस्ट्री में मातम पसर गया है।
एनचैनटिंग का निधन
एनचैनटिंग (Enchanting) नाम की मशहूर रैपर अब हमारे बीच नहीं रहीं। बता दें, एनचैनटिंग का असली नाम चैनिंग निकोल लैरी (Channing Nicole Larry) था। अब खबर मिली है कि 26 साल की मशहूर रैपर ने 11 जून को अपनी अंतिम सांस ली थी। एनचैनटिंग की मौत का कारण भी रिवील हो चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रैपर की मौत डॉक्टर की लिखी गई दवाओं के एक्सीडेंटल ओवरडोज से हुई है। कहा जा रहा है कि ओपिओइड पेनकिलर Oxycodone और benzodiazepines जैसे वैलियम और जेनेक्स के मिश्रण से एनचैनटिंग की मृत्यु हुई है।
मौत का कारण रिवील
बता दें, एनचैनटिंग ने 18 साल की उम्र में अपना म्यूजिक करियर शुरू किया था और तब वो हाई स्कूल में थीं। इतना ही नहीं साल 2020 में उन्होंने Gucci Mane's 1017 Records साइन किए थे और 2 एल्बम भी जारी किए थे: 2022 में नो लव (No Luv) और 2023 में लव स्कार्डेड / नो लव (Luv Scarred / No Luv)। वहीं, अब महज 26 साल की उम्र में रैपर के निधन से फैंस पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
यह भी पढ़ें: Shaitaan का कुछ ही घंटों में होगा TV प्रीमियर, HD में लुत्फ उठा सकते हैं दर्शक
फैंस को लगा झटका
अब फैंस रैपर के निधन की खबर सुनकर बेहद दुखी हैं और उनकी आत्मा की शांति की दुआ मांगते हुए नजर आ रहे हैं। एनचैनटिंग के जाने से इंडस्ट्री को तगड़ा झटका लगा है। एक ऐसा टैलेंटेड कलाकार अब हमारे बीच नहीं रहीं जिसकी कमी अब कोई पूरी नहीं कर सकता। एनचैनटिंग अगर बच जातीं तो उनके फैंस आज उस दुख का सामना नहीं करते जो उन्हें आज सहना पड़ रहा है।