'Ratsasan' फेम निर्माता Dilli Babu का अचानक निधन, फिल्मकार बोले- 'हमने दिग्गज खो दिया'
Dilli Babu Passed Away: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को एक बड़ा झटका लग गया है। अब ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi) फेम एक्टर विकास सेठी (Vikas Sethi) के बाद एक मशहूर प्रोड्यूसर का निधन हो गया है। सिनेमा जगत में मातम का माहौल बना हुआ है। एक के बाद एक बुरी खबरें सुनने को मिल रही हैं। अब दिग्गज फिल्म प्रोड्यूसर दिल्ली बाबू हमारे बीच नहीं रहे। उन्होंने हमेशा-हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया है।
मशहूर प्रोड्यूसर का निधन
बता दें, प्रोड्यूसर दिल्ली बाबू ने कई फिल्में बनाई हैं लेकिन उनकी सबसे पॉपुलर फिल्म 'रतासन' (Ratsasan) थी। ये तमिल की पॉपुलर क्राइम थ्रिलर फिल्म है जिसे दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिला और बाद में इस फिल्म का कई भाषाओं में रीमेक भी बना है। तेलगु में इस फिल्म के रीमेक का नाम 'Rakshasudu' है, वहीं हिंदी में भी इसका रीमेक साल 2022 में आया था। अक्षय कुमार की फिल्म 'कठपुतली' (Cuttputlli) तो आपको याद ही होगी? ये फिल्म 'रतासन' की ही कहानी है।
आज होगा अंतिम संस्कार
वहीं, अब प्रोड्यूसर दिल्ली बाबू के निधन को लेकर भी कई जानकारियां सामने आ रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनका निधन 9 सितंबर की आधी रात करीब 12:30 हुआ है। उन्होंने 50 साल की उम्र में चेन्नई में अपनी अंतिम सांस ली है। बताया जा रहा है कि वो काफी समय से बीमार थे और उनके इलाज के लिए उन्हें एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। हालांकि, उन्होंने इस दुनिया को अब छोड़ दिया है और कहा जा रहा है कि उनके पार्थिव शरीर को सार्वजनिक श्रद्धांजलि देने के बाद आज शाम 4:30 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
I am still in shock and speechless at the loss of our Ratsasan producer, Dillibabu sir. He had the vision to see big things and was a man with big dreams. Truly a dreamer with the hard work and commitment to make them possible. This is a significant loss to the world. My deepest… pic.twitter.com/SVDZfcfMf2
— Ghibran Vaibodha (@GhibranVaibodha) September 9, 2024
Woke up to this shocking news.
Deeply saddened by the passing away of dear @Dili_AFF sir, who is a very friendly & highly passionate Producer. He had a lot of dreams but fate took him away.
Rest In Peace #DilliBabu sir. My heartfelt condolences to Team @AxessFilm & family. pic.twitter.com/J3S967WBk0
— G Dhananjeyan (@Dhananjayang) September 8, 2024
டில்லிபாபு சார்.. 💔
மரகத நாணயம் திரைப்படத்தின் மூலம் எனக்கு ஒரு வாழ்க்கையை கொடுத்தவர்..
ஒரு நல்ல மனிதரை..
ஒரு நல்ல தயாரிப்பாளரை..
ஒரு சாதனையாளரை..
தமிழ் திரையுலகம் இழந்து விட்டது..மனம் ஏற்றுக் கொள்ள மறுக்கிறது சார்..#RIP Dillibabu Sir.. 💔💔@AxessFilm @Dili_AFF… pic.twitter.com/KDXeIaWyfD
— ARK Saravan (@ArkSaravan_Dir) September 9, 2024
यह भी पढ़ें: Rahul Vaidya और उनकी पत्नी Disha Parmar को हुई जानलेवा बीमारी, सिंगर ने पोस्ट शेयर कर किया खुलासा
चाहने वालों ने दी श्रद्धांजलि
अब इस खबर से तमिल फिल्म इंडस्ट्री हिल गई है। हर कोई प्रोड्यूसर के निधन पर दुख जता रहा है। सोशल मीडिया पर उन्हें सेलिब्रिटीज और फैंस श्रद्धांजलि दे रहे हैं और उनके परिवार को सांत्वना भी दे रहे हैं। लोगों का कहना है कि आज वाकई इंडस्ट्री ने एक बड़ा दिग्गज खो दिया है। कई महीनों तक बीमारी से लड़ने के बाद दिल्ली बाबू ने दम तोड़ दिया और इंडस्ट्री में मातम पसर गया।