Sangeeta Bijlani ने Salman Khan संग अपनी शादी के कार्ड पर तोड़ी चुप्पी, जानें क्या बोलीं एक्ट्रेस?
Sangeeta Bijlani, Salman Khan: बॉलीवुड के बहुत सारे ऐसे स्टार्स हैं, जो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं। ना सिर्फ अपनी निजी लाइफ को लेकर सुर्खियों में बल्कि सेलेब्स कई बार खुद भी कुछ ऐसा रिवील कर देते हैं, जो चर्चा में आ जाता है। इसमें अगर सलमान खान की बात करें तो सलमान खान भी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब सुर्खियों में रहते हैं। इस बीच अब अभिनेत्री संगीता बिजलानी ने एक्टर संग अपनी शादी टूटने पर चुप्पी तोड़ी है। आइए जानते हैं कि एक्ट्रेस ने क्या कहा?
इंडियन आइडल 15
हाल ही में अभिनेत्री संगीता बिजलानी सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 15 (Indian Idol 15) में बतौर स्पेशल गेस्ट नजर आईं। इतना ही नहीं बल्कि शो का एक प्रोमो भी सामने आया है। इस प्रोमो वीडियो में संगीता, सलमान खान संग टूटी शादी पर बात करती दिख रही हैं। इस वीडियो में जब संगीता से पूछा गया कि क्या आपकी और सलमान की शादी के कार्ड छप गए थे, तो एक्ट्रेस ने इस पर कहा कि हां, वो झूठ तो नहीं है।
वीडियो में क्या?
इसके बाद वीडियो में देखा जा सकता है कि फिर विशाल ददलानी, संगीता से उस कहानी के बारे में पूछ रहे हैं। जैसे ही ये वीडियो सामने आया तो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि, संगीता ने इस पर विस्तार से बताने से परहेज किया। गौरतलब है कि सलमान खान और संगीता को लेकर कई सालों पहले बातें सुनने को मिलती थीं।
दोनों के अफेयर को लेकर होती थी बातें
एक टाइम ऐसा था कि दोनों के प्यार के चर्चे बी-टाउन में भी जोरों पर हुआ करते थे। करीब सात साल तक दोनों ने एक-दूसरे को डेट किया और दोनों शादी के बंधन में भी बंधन वाले थे, लेकिन लास्ट मूवमेंट पर आकर दोनों ने शादी तोड़ने का फैसला किया था और दोनों अलग हो गए थे। सलमान से अलग होने के बाद संगीता बिजलानी ने मोहम्मद अजहरुद्दीन से साल 1996 में शादी कर ली थी।
यूलिया वंतूर के साथ जुड़ रहा नाम
बता दें कि ये शादी ज्यादा वक्त तक नहीं चली और दोनों तलाक लेकर अलग हो गए। वहीं, अगर संगीता और सलमान की बात करें तो दोनों स्टार आज भी एक अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं। सलमान खान की बात करें तो वो भी अभी तक सिंगल हैं और उन्होंने भी शादी नहीं की है। हालांकि, बीते कुछ दिनों से एक्टर का नाम यूलिया वंतूर के साथ जोड़ा जा रहा है, लेकिन दोनों में से किसी ने भी इस पर रिएक्ट नहीं किया है।
यह भी पढ़ें- OTT पर आ रही The Sabarmati Report, कब और कहां देखने को मिलेगी ‘गोधरा कांड’ की कहानी?