हार्डकोर नॉन वेजीटेरियन Shakti Arora शाकाहारी बनने पर क्यों हुए मजबूर? एक किस्से ने बदला नजरिया
Shakti Arora: पॉपुलर एक्टर शक्ति अरोड़ा ने हाल ही में एक चौंका देने वाला खुलासा किया है। शक्ति अरोड़ा इन दिनों अपने पॉडकास्ट को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। एक्टर का एक शो चल रहा है जिसका नाम है 'द शक्ति अरोड़ा शो' (The Shakti Arora Show)। इस शो में आए दिन सेलिब्रिटीज और नामी हस्तियां नजर आती हैं। इनके साथ बैठकर शक्ति न सिर्फ इनके एक्सपेरिंस फैंस तक पहुंचाते हैं, बल्कि अपनी कहानियां भी दर्शकों को बताते हैं।
1 साल से शक्ति अरोड़ा ने नहीं खाया मांसाहारी खाना
ऐसे में हाल ही में 'द शक्ति अरोड़ा शो' पर जया किशोरी (Jaya Kishori) गेस्ट बनकर पहुंची थीं। इस दौरान इन दोनों ने ढेर सारी बातें की और एक्टर ने खुद को लेकर एक चौंका देने वाला खुलासा कर दिया। शक्ति अरोड़ा ने रिवील किया है कि 1 साल पहले तक वो हार्डकोर नॉन वेजीटेरियन थे। उनके नॉन वेजीटेरियन होने का कारण था फिटनेस मेंटेन करना। शक्ति अरोड़ा का कहना है कि नॉन वेजीटेरियन खाने से ज्यादा प्रोटीन मिलता है और एक एक्टर होने के नाते उन्हें अपनी फिटनेस पर ध्यान देना पड़ता है।
कट्टर मांसाहारी से कैसे शाकाहारी बने शक्ति अरोड़ा
लेकिन अब शक्ति अरोड़ा पूरी तरह से शाकाहारी बन चुके हैं। अब एक्टर ने नॉन वेज क्विट करने का कारण भी रिवील किया है। उन्होंने एक सवाल उठाया है जिसके बाद वो तो खुद को शाकाहारी बना चुके हैं, लेकिन आप जानेंगे तो आप भी नॉन वेज खाने से पहले 10 बार सोचेंगे। दरअसल, शक्ति अरोड़ा ने अपनी कट्टर मांसाहारी से शाकाहारी बनने की स्टोरी शेयर करते हुए कहा, 'अचानक, एक दिन मेरे दिमाग में ख्याल आया कि मैं सिर्फ एक मील, एक बार का पेट भरने के लिए किसी की जान ले रहा हूं। मैंने कुछ वीडियो भी देखे थे जहां उन्हें काट रहे हैं और उन्हें डर लग रहा है। वो फियर की स्टेट में हैं और फिर उनको काटा जा रहा है।'
यह भी पढ़ें: ‘कन्नप्पा’ से किसने की Prabhas की तस्वीर लीक? मेकर्स ने मुजरिम को ढूंढने पर रखा लाखों का इनाम
फिशिंग के दौरान हुए हादसे के बाद एक्टर ने लिया फैसला
शक्ति अरोड़ा ने आगे एक किस्सा सुनाते हुए कहा, 'मैं एक बार फिशिंग करने लोनावला या खंडाला गया था और उन्होंने मुझे फिशिंग रोड दिया। उसके आगे एक नोक लगी हुई होती है, तो मैंने वो नोक ली और पानी में डाल दी। लेकिन जैसे ही मैंने डाला वो नोक घूमकर मेरे अंगूठे में आकर अटक गई और मुझे बहुत भयंकर दर्द हुआ। मुझे तब अहसास हुआ कि मछली को कितना दर्द होता होगा? मैं अंगूठा नहीं चला पा रहा और हम उसके अंदर मछली को अटकाकर उसे बाहर खींचते हैं, तो वो कितना तड़पती होगी? तो बस उस दिन से मैंने फैसला किया कि अपना पेट भरने के लिए या एक मील खाने के लिए मुझे किसी की जान नहीं लेनी।'