होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Son Of Sardar के डायरेक्टर के बेटे की मौत, 18 साल की उम्र में हुए भयानक हादसे का शिकार

Jalaj Dhir Death: मशहूर डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और लेखक अश्विनी धीर के 18 साल के बेटे की हादसे में मौत हो गई है। हाईवे पर एक्सीडेंट में कई लोग घायल हुए, तो दो मौत के मुंह में चले गए।
11:39 AM Nov 27, 2024 IST | Ishika Jain
Jalaj Dhir Death
Advertisement

Jalaj Dhir Death: सिनेमा जगत से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। बॉलीवुड के मशहूर फिल्म डायरेक्टर अश्विनी धीर (Ashwni Dhir) के बेटे की जान चली गई है। एक हादसे ने डायरेक्टर और उनके परिवार से सब कुछ छीन लिया। 'One Two Three', 'U Me Aur Hum', 'Krazzy 4', 'Atithi Tum Kab Jaoge?', 'Son of Sardaar' और 'Guest iin London' जैसी फिल्में दे चुके अश्विनी धीर के 18 साल के बेटे जलज धीर का भयानक कार एक्सीडेंट हुआ और वो हमेशा के लिए इस दुनिया को कम उम्र में अलविदा कह गए।

Advertisement

हादसे के दौरान कार में मौजूद थे 3 लोग

जलज धीर की मौत 23 नवंबर की सुबह हुई जब उनके दोस्त साहिल मेंधा कथित तौर पर नशे की हालत में गाड़ी चला रहे थे। डायरेक्टर का बेटा कार में अपने तीन दोस्तों के साथ मौजूद था। आपको बता दें, जलज धीर को अपने पिता संग फिल्म 'हिसाब बराबर' के लिए IFFI में शामिल होना था, लेकिन एक हादसे ने सब कुछ बदलकर रख दिया। बताया जा रहा है कि ड्राइविंग सीट पर बैठा शख्स नशे में था। खबरों की मानें तो कार 120-150 mph प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रही थी और विले पार्ले में सर्विस रोड और पुल के बीच डिवाइडर से टकरा पड़ी।

जलज और सार्थक की गई जान 

इस हादसे में न सिर्फ जलज बल्कि उनके एक और दोस्त सार्थक कौशिक की मौत हो गई। वहीं, जलज के दोस्त जिमी ने पुलिस को इस हादसे की जानकारी दी और गाड़ी चला रहे दोस्त यानी साहिल मेंधा को गिरफ्तार कर लिया गया। बताया जा रहा है कि जलज अपने दोस्तों संग घर पर थे और सुबह 3:30 बजे तक तीनों दोस्तों के साथ वीडियो गेम खेल रहे थे। इसके बाद सभी लोग ड्राइव पर निकले, बांद्रा के डिनर के लिए रुके और करीब 4:10 बजे वो वापस लौट रहे थे, तभी साहिल ने कार का कंट्रोल खो दिया और इस दौरान जलज और सार्थक को गंभीर चोटें आईं।

नहीं रहे अश्विनी धीर के बेटे

Advertisement

यह भी पढ़ें: 26/11 Attack के सर्वाइवर का छलका दर्द तो रो पड़े अमिताभ, 21 साल के जवान की देखी दर्दनाक मौत

ड्राइविंग सीट पर बैठा दोस्त साहिल मेंधा गिरफ्तार

जिमी ने हादसे के दौरान पर मौजूद दो लोगों की मदद से जलज को अस्पताल पहुंचाया। लेकिन कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। साहिल को भी जांच के बाद मृत पाया गया। दूसरी तरफ, जिमी और साहिल को मामूली चोटें आईं। अब डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और लेखक अश्विनी धीर के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। एक हादसे ने हंसते-खेलते परिवार को तोड़कर रख दिया। आपको बता दें, अश्विनी फिल्मों के अलावा टीवी इंडस्ट्री में भी नाम कमा चुके हैं। उन्होंने 'Gharwali Uparwali', 'Office Office', 'LOC- Life Out of Control', 'Lapataganj', 'Chidiya Ghar' और 'Neeli Chatri Waale' जैसे पॉपुलर शो में काम किया है।

Open in App
Advertisement
Tags :
CELEBRITY DEATH
Advertisement
Advertisement