होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

कौन हैं IAS Kanishka Kataria? जिन्होंने पिता के इस्तीफे पर किया साइन; 1 करोड़ की नौकरी छोड़ बने थे अफसर

IAS Kanishak Kataria Success Story: राजस्थान के भरपुर से एक अनोखी खबर सामने आ रही है। डिविजनल कमिश्नर के पद से रिटायर हुए पिता के इस्तीफे पर अफसर बेटे ने साइन किया है। मगर क्या आप जानते हैं कि यह अफसर बेटा आखिर कौन है?
01:30 PM Oct 05, 2024 IST | Sakshi Pandey
Advertisement

IAS Kanishak Kataria Success Story: पिता बड़े अफसर हों, कई सालों की शानदार नौकरी के बाद रिटायरमेंट का समय आ जाए और इस्तीफे पर बेटा साइन करे...इससे ज्यादा गर्व की बात किसी पिता के लिए भला क्या हो सकती है। ऐसा ही कुछ देखने को मिला है राजस्थान के भरतपुर में। डिविजनल कमिश्नल के पद पर रहे संवर लाल वर्मा 30 सितंबर को रिटायर हो गए। वहीं उनके रिटयारमेंट लेटर पर उन्हीं के बेटे कनिष्क कटारिया ने हस्ताक्षर किए। अब आप सोच रहे होंगे कि कनिष्क कटारिया कौन हैं? क्या वो अपने पिता से भी बड़े पद पर हैं? क्या पिता-पुत्र एक ही जगह नौकरी करते थे। इन सभी सवालों का जवाब 'हां' ही है।

Advertisement

UPSC टॉपर की कहानी

कनिष्क कटारिया UPSC बैच 2019 के टॉपर हैं। AIR 1 के साथ कनिष्क राजस्थान कैडर के IAS अफसर बने। कनिष्क का नाम देश के मशहूर अफसरों की फेहरिस्त में शुमार है। कनिष्क के पिता IPS ऑफिसर थे, जो अब रिटायर हो चुके हैं। पिता की विरासत को आगे बढ़ाते हुए कनिष्क ने भी शानदार मुकाम हासिल किया। हालांकि कनिष्क का यह सफर आसान नहीं था।

यह भी पढ़ें- IPS शिवदीप लांडे कौन? जिनके इस्तीफे से हिला बिहार; चुनाव लड़ने पर दिया बड़ा बयान

Advertisement

सैमसंग में मिली 1 करोड़ की नौकरी

कनिष्क कटारिया राजस्थान के ही रहने वाले हैं। उन्होंने IIT बॉम्बे से कम्प्यूटर साइंस में डिग्री हासिल की। इसके बाद कनिष्क को सैमसंग कंपनी ने साउथ कोरिया में जॉब का ऑफर दिया। डेटा साइंस में करियर बनाने के बाद सैमसंग ने कनिष्क को 1 करोड़ का पैकेज दिया था। हालांकि 1 साल की नौकरी के बाद कनिष्क भारत वापस लौट आए।

UPSC में मारी बाजी

कनिष्क ने घर पर रह कर संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की तैयारी शुरू की। उन्होंने गणित को वैक्लिपक विषय चुना और पहली रैंक के साथ UPSC में भी बाजी मार ली। कनिष्क ने बिना किसी कोचिंग की मदद से देश के सबसे बड़े एग्जाम को पास कर लिया। कनिष्क को उनका होम कैडर राजस्थान ही मिला और अभी वो राजस्थान सरकार में ज्वॉइंट सेक्रेटरी के पद पर नियुक्त हैं।

यह भी पढ़ें- अशोक कुमार मित्तल कौन? जिनके घर में रहेंगे अरविंद केजरीवाल; हलवाई से कैसे बने बड़े बिजनेसमैन?

Open in App
Advertisement
Tags :
Rajasthan NewsSuccess Storyupsc success story
Advertisement
Advertisement