'मनमोहन सिंह का वहीं हो अंतिम संस्कार जहां बन सके स्मारक', मल्लिकार्जुन खड़गे ने लिखा पत्र
Manmohan Singh Funeral: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार 28 दिसंबर को सुबह करीब 11.45 बजे दिल्ली के निगम बोध घाट में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। 26 दिसंबर को दिल्ली के एम्स में 92 वर्ष की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। दो बार देश के प्रधानमंत्री रहे मनमोहन सिंह की 2 बार बाईपास सर्जरी हो चुकी थी और वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे।
शुक्रवार को AICC मुख्यालय में मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए कांग्रेस वर्किंग कमेटी की एक बैठक बुलाई थी। बैठक में कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सीपीपी अध्यक्ष सोनिया गांधी, लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और सांसद राहुल गांधी समेत अन्य कांग्रेस वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: Manmohan Singh को भारत रत्न मिलना चाहिए’; संजय सिंह ने उठाई मांग, पूरी AAP ने किया समर्थन
कांग्रेस की तरफ से पार्टी अध्यक्ष ने केंद्र सरकार को लिखा पत्र
बैठक के बाद कांग्रेस महासचिव अविनाश पांडे ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मनमोहन सिंह का परिवार अंतिम संस्कार और स्मारक की जगह को लेकर केंद्र सरकार के प्रतिनिधियों से संपर्क में है। कांग्रेस नेताओं के अनुसार कांग्रेस वर्किंग कमेटी पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह के लिए उनके कद के अनुसार अंतिम संस्कार और स्मारक के लिए उचित स्थान दिए जाने पर चर्चा हुई। कांग्रेस की तरफ से पार्टी अध्यक्ष ने इन सभी मांगों के साथ एक पत्र केंद्र सरकार के पास भेज दिया है।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्रालय को भेजा पत्र
मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्रालय को भेजे पत्र में लिखा है कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार वहीं किया जाना चाहिए जहां उनका स्मारक बनाया जा सके। केंद्र सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर 7 दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है। मनमोहन सिंह ने अपने कार्यकाल में सूचना का अधिकार, शिक्षा का अधिकार, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून और भूमि अधिग्रहण कानून समेत कई मुद्दों पर काम किया।
ये भी पढ़ें: Manmohan Singh को शत-शत नमन! भारतीय राजनीति में अब मुश्किल ही मिलेगा कोई और मनमोहन!