Vastu Shastra: सावधान! कहीं आपने भी तो नहीं लगा रखी है घर में ये 5 तस्वीरें; कमाते-कमाते थक जाएंगे फिर भी रहेंगे फटेहाल!
Vastu Shastra: मानव सभ्यता के साथ ही घर, मकान, दुकान आदि को अंदर-बाहर सजाने का रिवाज रहा हैहै। इसमें चित्र बहुत अहम रोल निभाते आए हैंहै। इससे घर की सकारात्मकता में वृद्धि होती हैहै। वास्तु के मुताबिक, घर में सकारात्मक ऊर्जा लाने के लिए कुछ खास तस्वीरें लगाई जा सकती हैं, जैसे कि 7 घोड़ों वाली तस्वीर है।
वहीं, वास्तु शास्त्र यह भी कहता है कि घर में कुछ तस्वीरें या पेंटिंग्स लगाने से नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न हो सकती है, जिसका प्रभाव घर के वातावरण और रहने वालों पर पड़ता है। आइए जानते हैं कि किन तस्वीरों को घर में नहीं लगाना चाहिए और क्यों?
युद्ध दर्शाने वाली तस्वीर
महाभारत, विश्व युद्ध, स्वतंत्रता संग्राम के समय अंग्रेजों से लड़ाई और ऐसे ही दुखद और विनाशाकारी दृश्य को दर्शाने वाली तस्वीर घर में नहीं लगानी चाहिए।
हिंसक जानवरों की तस्वीर
वास्तु शास्र के मुताबिक, सांप, मगरमच्छ जैसी सरीसृपों की तस्वीर, शिकार करते हुए सिंह आदि हिंसक पशुओं की फोटो और उल्लू, गिद्ध और चील आदि पक्षियों की तस्वीर भी नहीं लगानी चाहिए।
दुखद दृश्य को दर्शाने वाली तस्वीर
बीमार व्यक्ति, अस्पताल, मृतक का शव, अर्थी, श्मशान जैसे दुखी करने वाले और अशुभ स्थान की तस्वीर घर में नहीं लगानी चाहिए।
उदासी को दर्शाने वाली तस्वीर
बिलखते बच्चों की तस्वीर, ताजमहल की तस्वीर, सूर्यास्त दर्शाने वाली तस्वीर, डूबता हुआ जहाज आदि की तस्वीर घर में नहीं लगानी चाहिए।
वीरानगी और अकेलेपन को दर्शाने वाली तस्वीर
कांटे वाले पेड़, इकलौते पेड़, ठूंठ पेड़, बंजर भूमि या उजाड़ स्थानों की तस्वीर, कांटे वाले पेड़-पौधों की तस्वीर घर में नहीं लगानी चाहिए।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धमिक शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।