IND vs AUS: बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में बुमराह ने रचा इतिहास, बने ये कारनामा करने वाले पहले गेंदबाज
Jasprit Bumrah: भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट में 184 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में हार के बाद टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से पीछे हो गई है। इस मुकाबले में हार के बाद जसप्रीत बुमराह की तारीफ हो रही है। उन्होंने इस मैच में सभी को प्रभावित किया है। उनकी घातक गेंदबाजों का जवाब ऑस्ट्रेलिया के पास नहीं था। हालांकि दूसरे छोर पर बुमराह को सहयोग नहीं मिला, जिस वजह से टीम इंडिया को इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। हालांकि इस दौरान उन्होंने एक बड़ा कारनामा कर दिया है।
बुमराह ने चौथे टेस्ट मैच में मचाया धमाल
जसप्रीत बुमराह ने चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में 4 विकेट लिए थे। वहीं, दूसरे मैच में 5 विकेट लिए थे। इस तरह से उन्होंने इस मैच में 9 विकेट झटके थे। दूसरी पारी में पांच विकेट हॉल लेते ही बुमराह ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप मेंअपना 10वां पांच विकेट हॉल पूरा कर लिया था। इसी के साथ वो WTC में 10 पांच विकेट हॉल लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने कमिंस को पीछे कर दिया है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के नाम WTC में 9 पांच विकेट हॉल दर्ज हैं।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा पांच विकेट हॉल लेने वाले तेज गेंदबाज
जसप्रीत बुमराह (भारत) | 10 बार |
पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया | 9 बार |
कगिसो रबाडा (दक्षिण अफ्रीका) | 7 बार |
टिम साउथी (न्यूजीलैंड) | 6 बार |
जोश हेजलवुड (ऑस्ट्रेलिया) | 6 बार |
टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए 200 से ज्यादा टेस्ट विकेट
2018 में जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया के लिए 2018 में टेस्ट में डेब्यू किया था। इसके बाद से ही वो भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण की अहम कड़ी बने हुए हैं। विरोधी बल्लेबाजों के पास अभी भी उनकी गेंदबाजी का कोई तोड़ नहीं है। वो तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए एक्स फैक्टर बने हुए हैं। उन्होंने अभी तक टीम इंडिया के लिए 44 टेस्ट मैचों में 203 विकेट हासिल किए हैं। ये मुकाम भी उन्होंने हाल में ही हासिल किया है।