ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा नहीं ये खिलाड़ी हो सकता है कप्तान, सामने आई बड़ी वजह
India vs Australia Rohit Sharma: टीम इंडिया इतिहास में पहली बार भारत में न्यूजीलैंड के हाथों टेस्ट सीरीज हार गई है। न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया का सीरीज में 3-0 से सूपड़ा साफ किया। जिसके बाद अब टीम इंडिया की टेंशन थोड़ी बढ़ने लगी है। इस हार के बाद टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की प्वाइंट्स टेबल में बड़ा झटका लगा और भारत से पहला पायदान का ताज छिन गया है। अब टीम इंडिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने वाली है। जिसका पहला मैच कप्तान रोहित शर्मा मिस कर सकते हैं। अब बड़ा सवाल ये है कि अगर रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच मिस करते हैं तो टीम इंडिया का कप्तान कौन होगा?
पर्थ टेस्ट में रोहित के खेलने पर बना संशय
न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच में अपनी उपलब्धि को लेकर कहा कि, मैं पर्थ टेस्ट में खेलने के बारे में अभी निश्चित नहीं हूं।" कई मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी पत्नी रितिका सजदेह उसी समय अपने दूसरे बच्चे के जन्म की उम्मीद कर रही हैं। अगर ऐसा होता है तो रोहित शर्मा पहला टेस्ट मैच मिस कर सकते हैं। जिसके बाद एक खिलाड़ी है जो पर्थ टेस्ट में रोहित शर्मा की जगह टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए दिखाई दे सकता है।
ये भी पढ़ें:- घर पर नहीं जीत पाए, तो ऑस्ट्रेलिया में कैसे जीतेंगे? रोहित-गंभीर के सामने कई बड़े सवाल
जसप्रीत बुमराह कर सकते हैं कप्तानी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अगर रोहित शर्मा पहला टेस्ट मैच नहीं खेलते हैं तो फिर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टीम इंडिया का कप्तान बनाया जा सकता है। इससे पहले भी बुमराह एक बार टीम इंडिया के लिए टेस्ट मैच में कप्तानी कर चुके हैं। साल 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ बुमराह को भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए देखा गया था। हालांकि टीम इंडिया इस मैच को हार गई थी।
बल्लेबाजी क्रम में भी होगा बदलाव
अगर रोहित शर्मा पहला टेस्ट मैच नहीं खेलते हैं तो फिर टीम इंडिया की सलामी जोड़ी में भी बदलाव देखने को मिलेगा। जिसके बाद यशस्वी जायसवाल के साथ शुभमन गिल को पारी की शुरुआत करते हुए देखा जाएगा। वहीं मिडिल ऑर्डर में केएल राहुल जैसे खिलाड़ी को मौका मिल सकता है।
ये भी पढ़ें:- IND vs NZ: गौतम गंभीर पर फूटा फैंस का गुस्सा, सोशल मीडिया पर खिलाड़ी भी हो रहे ट्रोल