रोहित शर्मा को लेकर संजू सैमसन ने कर दिया बड़ा खुलासा, विश्व कप फाइनल में क्यों नहीं मिली थी जगह?
Sanju Samson On Rohit Sharma: रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का खिताब अपने नाम किया था। फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को हराकर भारतीय टीम ने खिताब का सूखा खत्म किया था। इस टूर्नामेंट के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन भी टीम स्क्वाड का हिस्सा थे, लेकिन उनको टीम इंडिया के लिए एक भी खेलने का मौका नहीं मिला था। विश्व कप में संजू एक भी मैच नहीं खेल पाए थे। वहीं अब संजू सैमसन ने कप्तान रोहित शर्मा को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
फाइनल में खेलने वाले थे संजू
टी20 विश्व कप 2024 में संजू सैमसन टीम इंडिया के स्क्वाड का हिस्सा थे लेकिन पूरा टूर्नामेंट उनका बेंच पर बैठकर गया। वहीं अब संजू सैमसन ने एक पॉडकास्ट पर बोलते हुए कहा कि, "मुझे फाइनल खेलने का मौका मिला था। मुझे तैयार रहने के लिए कहा गया था और मैं तैयार था। लेकिन टॉस से ठीक पहले, उन्होंने उसी XI के साथ बने रहने का फैसला किया। वार्म-अप के दौरान, रोहित मुझे निर्णय समझाने के लिए एक तरफ ले गए। उन्होंने पूछा, 'तुम समझ गए, ना?"
ये भी पढ़ें:- Ranji Trophy 2024: टीम का हुआ ऐलान, सूर्यकुमार यादव के साथ विस्फोटक बल्लेबाज भी बाहर
रोहित शर्मा को हुआ था खेद
आगे संजू ने कहा कि रोहित शर्मा कुछ देर बाद मेरे पास आए और कहा कि मुझे पता है कि तुम मन ही मन मुझे कोस रहे हो। मैंने उनसे कहा कि एक खिलाड़ी के तौर पर मैं खेलना चाहता था। ऐसे क्षणों में प्रदर्शन करना मेरा सपना था।
दरअसल फाइनल में भी रोहित शर्मा ने पिछले मैच वाली प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरने का फैसला किया था। हालांकि फाइनल मैच में संजू को ऋषभ पंत की जगह मौका मिल सकता था, जो नहीं हुआ और फाइनल मुकाबले में पंत फ्लॉप साबित भी हुए थे। इस मैच में पंत बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे।
ये भी पढ़ें:- IND vs NZ: भारत को हराने के बाद भी टेंशन में न्यूजीलैंड, दूसरे टेस्ट में नहीं खेलेगा दिग्गज खिलाड़ी