Iyer-Kishan Controversy: 'पैसा कमाओ लेकिन देश..' पूर्व क्रिकेटर ने श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को लताड़ा
Shreyas Iyer Ishan Kishan Controversy: बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बाहर होने के बाद एक नया विवाद छिड़ा हुआ है। जिसमें आए दिन पूर्व क्रिकेटर्स और फैंस के रिएक्शन सामने आ रहे हैं। अब अय्यर और किशन के विवाद में पूर्व भारतीय क्रिकेटर की एंट्री हुई है। पूर्व क्रिकेटर ने इन दोनों खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट को महत्व न देने को लेकर लताड़ लगाई है। उनका मानना है कि श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को आईपीएल के अलावा घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को भी प्राथमिकता देनी चाहिए।
ईशान-अय्यर को पूर्व क्रिकेटर की सलाह
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत करते हुए टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर प्रवीण कुमार ने कहा कि मैं पिछले काफी समय से कह रहा हूं। कि पैसा कमाओ, कौन मना कर रहा है? पैसा कमाना चाहिए लेकिन ऐसा भी नहीं होना चाहिए कि आप घरेलू क्रिकेट नहीं खेल रहे, देश को महत्व नहीं दे रहे। यह बात अब खिलाड़ियों के मन में मजबूती से बैठ गई है। ये खिलाड़ियों के मन में होता है कि मैं एक महीने आराम करके फिर खेलूंगा और मैं इतने पैसे कैसे छोड़ सकता हूं। लेकिन ये सही सोच नहीं है। पैसा महत्वपूर्ण है लेकिन उतना भी नहीं होना चाहिए। हर खिलाड़ी को चीजों को संतुलित करना आना चाहिए।
BCCI ने अय्यर और किशन को किया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर
बता दें, बीते कुछ दिनों पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को अपने नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया था। दरअसल इन दोनों खिलाड़ियों को बीसीसीआई की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलने की सलाह दी गई थी। जिसको अनदेखा करते हुए अय्यर और किशन ने घरेलू क्रिकेट नहीं खेला। रिपोर्ट्स के मुताबिक ईशान किशन से बीसीसीआई अधिकारियों ने इंग्लैंड के साथ खेली जा रही टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच खेलने के लिए संपर्क किया गया था लेकिन किशन ने अनफिट होने का हवाला देकर खेलने से मना कर दिया था।
वहीं दूसरी तरफ श्रेयस अय्यर भी इंजर्ड होने के चलते इंग्लैंड सीरीज से बाहर हो गए थे। हालांकि एनसीए ने उनको फिट घोषित कर दिया था। जिसके बाद बीसीसीआई ने इन दोनों खिलाड़ियों को सजा के रूप में सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया। अब ये दोनों खिलाड़ी आईपीएल 2024 में खेलते हुए नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: धर्मशाला टेस्ट में टूटेगा 24 साल पुराना रिकॉर्ड! नए खिलाड़ी की एंट्री से होगा कारनामा
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: क्या हार्दिक पांड्या को सताने लगा फैंस की नाराजगी का डर? नए सीजन से पहले मांगा सपोर्ट
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG : धर्मशाला में होगा भारत-इंग्लैंड का असली टेस्ट, देखें टीम इंडिया की संभावित Playing 11