IND vs SA 3rd T20: अभिषेक शर्मा पर लटकी तलवार, ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
India vs South Africa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 4 मैचों की खेली जा रही टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला सेंचुरियन में बुधवार 13 नवंबर को खेला जाएगा। अब तक खेले गए 2 मैच में दोनों टीमों ने 1-1 मैच जीते हैं। तीसरा मुकाबला अपने नाम करने वाली टीम सीरीज पर 2-1 की बढ़त हासिल कर लेगी। दूसरे मैच में भारतीय टीम के लगभग सभी बल्लेबाजों ने फ्लॉप प्रदर्शन किया था। खासकर सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की फॉर्म चिंता का विषय रही। ऐसे में अभिषेक शर्मा का अब पत्ता कट सकता है।
सलामी जोड़ी में हो सकता है बड़ा बदलाव
माना जा रहा है कि सलामी जोड़ी में अभिषेक शर्मा को हटाया जा सकता है। अभिषेक लगातार टी-20 में फ्लॉप हो रहे हैं। उन्होंने भारत के लिए आखिरी 7 पारी में एक भी बड़ा स्कोर नहीं बनाया है। अभिषेक ने आखिरी 7 मैच में 10, 14, 16, 15, 4, 7,4 रन बनाए हैं। ऐसे में कप्तान सूर्यकुमार यादव अभिषेक की जगह पर तिलक वर्मा को संजू सैमसन के साथ बतौर सलामी बल्लेबाज के रूप में मौका दे सकते हैं। वहीं संजू शानदार फॉर्म में भी हैं। पहले टी-20 मैच में उन्होंने शतक जमाया था, जबकि दूसरे मैच में वह खाता नहीं खोल सके थे।
ऐसा हो सकता है मिडिल ऑर्डर
माना जा रहा है कि नंबर 3 पर सूर्यकुमार यादव ही बल्लेबाजी करेंगे। हालांकि सूर्या का अब तक इस सीरीज में बेस्ट प्रदर्शन नहीं निकला है। इसके अलावा लोअर मिडिल ऑर्डर में रमनदीप सिंह को भारतीय टीम की ओर से डेब्यू करने का मौका मिला सकता है। रमन ने आईपीएल के अलावा हाल ही में इमर्जिंग एशिया कप में शानदार प्रदर्शन किया था। उनके अलावा रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, और अक्षर पटेल भी लोअर मिडिल ऑर्डर में नजर आएंगे।
गेंदबाजी विभाग में भी हो सकता है बदलाव
स्पिन गेंदाबाजी विभाग में रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल मोर्चा संभालेंगे, जबकि तेज गेंदबाज आवेश खान का पत्ता कट सकता है। आवेश खान दो मैच में खासा प्रभावित नहीं कर सके हैं और केवल 2 विकेट ही अपने नाम कर पाए हैं। उनकी जगह पर विशाक विजयकुमार को मौका मिल सकता है। वहीं दूसरे तेज गेंदबाज के तौर पर अर्शदीप सिंह भी दिख सकते हैं।
भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन
तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विशाक विजयकुमार।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: क्या रिंकू सिंह बनेंगे KKR के नए कप्तान? सामने आया बड़ा अपडेट
ये भी पढ़ें:- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर पाकिस्तान पर भड़का पूर्व क्रिकेटर, भारत को लेकर कही बड़ी बात