होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

IPL का एंट्री गेट कैसे बनेगी दिल्ली प्रीमियर लीग? कोच विजय दहिया ने बताई पूरी प्लानिंग

DPL 2024: दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 (DPL) पहला संस्करण शनिवार यानी 17 अगस्त से शुरू हो गया है। इस लीग में भारतीय क्रिकेट के कई बड़े खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इस लीग के सारे मैच फिरोजशाह कोटला में खेले जाएंगे। इस लीग में पंत और ईशांत शर्मा जैसे स्टार खिलाड़ी भी खेल रहे हैं।
11:01 PM Aug 18, 2024 IST | Ashutosh Singh
featuredImage featuredImage
Advertisement

Delhi Premier League: दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) की शुरुआत हो चुकी है। इस लीग में पुरानी दिल्ली-6 नाम की टीम भी है। दिल्ली 6 का इलाका अपने खाने और खरीदारी के लिए काफी ज्यादा फेमस है। इसी बीच टीम के मालिक आकाश नंगिया, कोच विजय दहिया और खिलाड़ी ललित यादव ने हाल में ही News 24 को इंटरव्यू दिया था। इस इंटरव्यू में उन्होंने टीम को लेकर बात की। इस दौरान टीम के मालिक आकाश नंगिया ने बताया क्यों उन्होंने यही नाम अपनी टीम का रखा।

Advertisement

बताईं दिल्ली 6 से जुड़ी अपनी यादें

डीपीएल में पुरानी दिल्ली-6 टीम को लेकर बात करते हुए टीम के मालिक आकाश नंगिया ने कहा, 'पुरानी दिल्ली की अपनी पहचान है। जब हम ऑक्शन में थे, तब भी इसी नाम को लेना चाहते थे। हम इसी नाम को चाहते थे।

पुरानी दिल्ली से जुड़ी अपनी यादों को लेकर टीम के कोच विजय दहिया ने बताया कि उनकी यादें फिरोजशाह कोटला मैदान से हैं। वो दिल्ली 6 के बहुत करीब है। वहां पर रणजी मैच के दौरान यहां से बहुत से लोग आ जाते थे। इसके अलावा लाल किले के पीछे के मैदान में भी बहुत क्रिकेट होता था। रात में टूर्नामेंट की शुरुआत भी यहीं से हुई थी।

Advertisement

टीम के खिलाड़ी ललित यादव ने बताया कि वो भारत और पाकिस्तान का मैच देखने के लिए फिरोजशाह कोटला मैदान आए थे। वो तब उस मैच में सिर्फ शोएब अख्तर को देखने आए थे।

पुरानी दिल्ली-6 टीम के चयन को लेकर टीम के मालिक ने किया बड़ा खुलासा

पुरानी दिल्ली-6 टीम में ऋषभ पंत, ईशांत शर्मा और ललित जैसे खिलाड़ी हैं। ऐसे में टीम चयन को लेकर बात करते हुए टीम के मालिक आकाश नंगिया ने कहा, 'हम इस मामले में लकी है। मुझे लगता है कि DDCA के ड्राफ्ट सिस्टम की वजह से हम अच्छे खिलाड़ियों को ले पाए। हमें उम्मीद है कि हम अच्छा करेंगे और अच्छी क्रिकेट खेलेंगे।' इसी बीच टीम के कोच विजय दहिया ने बीच में उन्हें टोकते हुए कहा, 'वो इसे किस्मत कह रहे हैं, लेकिन अगर आप देखेंगे तो हमारे पास ही सिर्फ तीन मार्की खिलाड़ी हैं। पंत को लेने का फैसला भी आकाश का था। वो बहुत स्मार्ट हैं।'

'ये खिलाड़ी हैं क्राउड पुलर'

देशों की अन्य स्टेट्स लीग में बहुत कम स्टार खिलाड़ी खेलते हैं। ऐसे में क्या इंटरनेशनल प्लेयर्स के खेलने से मैदान पर लोग आएंगे? के सवाल का जवाब देते हुए कोच विजय दहिया ने कहा, ' लोग जरूर आएंगे। ये खिलाड़ी क्राउड पुलर हैं। मैं भी जब छोटा था तो मुझे पता था कि मैं किन खिलाड़ियों को खेलते हुए देखना चाहता हूं। लेकिन इस लीग से 120 युवा खिलाड़ियों को इन स्टार्स के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने का मौका मिलेगा। वो उनके अनुभव से सीखेंगे। वो उनके गेम को समझेंगे। इस लीग के बाद जब वो अपने क्लब वापस जाएंगे तो एक बेहतर खिलाड़ी के रूप में जाएंगे।

उन्होंने आगे कहा, 'मेरा मानना है कि आईपीएल की वजह से घरेलू क्रिकेट और इंटरनेशनल क्रिकेट का गैप कम हुआ है। इस लीग की वजह से क्लब क्रिकेट और घरेलू क्रिकेट के बीच का गैप भी कम होगा।'

'स्टार खिलाड़ियों से सीखते हैं युवा'

कोच विजय दहिया से जब पूछा गया कि ड्रेसिंग रूम में जब ईशांत शर्मा, ऋषभ पंत और ललित यादव जैसे खिलाड़ी हो तो क्या आप को लगता है कि इससे युवा खिलाड़ी सीखते हैं तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा, 'इससे खिलाड़ियों को बहुत ज्यादा फायदा होगा। अगर आप देखेंगे कि पिछले 10 से 15 सालों में तो दिल्ली के सबसे ज्यादा खिलाड़ियों ने भारत के लिए खेला है। ये सभी यही से खेल कर गए हैं। ये एक हेल्दी कंपटीशन हैं। हम इसी माहौल को बनाए रखना चाहते हैं। हम हमेशा से ही सफल खिलाड़ियों की बात करते हैं लेकिन दिल्ली में कई ऐसे अफसाने भी हुए हैं, जिनकी बात कोई नहीं करता है। खिलाड़ियों को वो भी पता है कि उन्हें क्या करना है क्या नहीं। हम चाहते हैं कि एक बेहतर खिलाड़ियों का पूल तैयार हो सके। ये लीग उसी में मदद करेगी।'

खिलाड़ियों को बेहतर करने का मौका मिलेगा

टीम के खिलाड़ी ललित यादव से जब पूछा गया कि ये लीग आईपीएल से कितनी अलग है तो इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, 'मुझे तो आईपीएल से अलग नहीं लगा। मैच के दौरान भी ये आईपीएल की तरह ही था। ये लीग घरेलू क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग बनेगी। हमारे पास सबसे अच्छा टैलेंट है। कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें अभी तक मौका नहीं मिला है, लेकिन इस लीग से उन्हें भी मौका मिलेगा। इन खिलाड़ियों को भी अच्छा करने की प्रेरणा मिलेगी।'

ये भी पढ़ें: अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप की तारीखों का हुआ एलान, देखें कब और किससे भिड़ेगी टीम इंडिया

कोच विजय दहिया ने कहा, 'मैं इस बात को दावे से कह सकता हूं कि आप को इस लीग से आईपीएल में कई खिलाड़ी चुने जाएंगे। ऐसा नहीं है कि उन्हें पहली बार में ही मौका मिल जाएगा। लेकिन एक दो साल में वो आईपीएल में भी अपनी पहचान बनाते हुए दिखाई देंगे। घरेलू क्रिकेट में कहा जाता है कि अगर आप को लिमिटेड ओवर में अच्छा करना है तो आप को दिल्ली में खेलना होगा। स्पिनर्स के खिलाफ अपनी गेम को बेहतर करने के लिए भी खिलाड़ी आते हैं। राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली जैसे खिलाड़ी भी दिल्ली में 40 ओवर का टूर्नामेंट खेलने आ चुके हैं।'

टीम के मालिक आकाश नंगिया ने बताया अपना विजन

टीम को लेकर अपने विजन को बताते हुए आकाश नंगिया ने कहा, 'मुझे लगता है कि दिल्ली में बहुत ज्यादा टैलेंट हैं। इस आईपीएल के लिए फीडिंग लीग बन सकती है, जिससे खिलाड़ी उठ कर जा सकते हैं।'

श्रीलंका में मिली हार को लेकर विजय दहिया ने कही ये बात

श्रीलंका में भारतीय बल्लेबाज स्पिनर्स के खिलाफ कुछ खास नहीं कर पाए थे। ऐसे में टीम इंडिया के बल्लेबाजों को लेकर बात करते हुए विजय दहिया ने कहा, 'हां ये सच है कि हम स्पिनर्स के खिलाफ नहीं खेल पाए। हमें अब आगे की तैयारी करनी होगी। हमें अपनी गलती मनानी होगी। ये खेल की ब्यूटी है, जो आप को हर दिन कुछ नया सीखता है। अब हमें इससे वापसी करनी है।'

ये भी पढ़ें: ‘मैं हमेशा लड़ती रहूंगी…’ घर पहुंचते ही Vinesh Phogat ने कही बड़ी बात, पति ने फिर दिखाया गुस्सा

उन्होंने आगे कहा, 'पिछले कई सालों से हमारी कोशिश रही है कि हम विदेशों में जाकर जीत हासिल करें। इसको लेकर घरेलू क्रिकेट में भी कुछ निर्देश दिए गए थे। मुझे नहीं लगता है कि इसमें कोई परेशान होने वाली बात है।'

'गौतम गंभीर से होगा फायदा'

टीम इंडिया में गौतम गंभीर के प्रभाव को लार विजय दहिया ने कहा, 'गौतम गंभीर के लिए भी ये चुनौती है। लेकिन जैसी उनकी सोच रही है, उससे साफ है कि आने वाले समय में आप को काफी ज्यादा बदलाव देखने को मिलेगा। गौतम गंभीर को भी वहां पर जल्द से जल्द एडजस्ट करना होगा।

आप पूरा वीडियो यहां देख सकते हैं: 

Open in App
Advertisement
Tags :
Delhi Premier LeaguePurani Dilli 6
Advertisement
Advertisement