आधार कार्ड पर इनकी फोटो देख खुद की तस्वीर लगेगी अच्छी, हंसते-हंसते पेट में हो जाएगा दर्द
Aadhar Card Photo: अक्सर लोग शिकायत करते हैं कि आधार कार्ड और पैन कार्ड पर फोटो अच्छी नहीं लगी है। सोशल मीडिया पर कुछ आधार कार्ड की फोटो वायरल हो रही है जिसे देखने के बाद आप कहेंगे कि हमारी फोटो तो इनसे अच्छी ही है। हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इन आधार कार्ड की सत्यतता की पुष्टि हम नहीं कर रहे हैं।
वायरल हो रहा आधार कार्ड एक बच्चे का है। बच्चे के पीछे एक शख्स बैठा हुआ है, जिसका चेहरा तो नहीं दिखाई दे रहा है लेकिन सिर दिखाई दे रहा है। पीछे बैठा शख्स बच्चे का सिर पकड़कर कैमरे की तरफ दिखा रहा है और बच्चा रो रहा है। यह फोटो शेयर कर लिखा गया कि मुझे इससे अच्छा आधार कार्ड फोटो दिखाओ, मैं इंतजार करूंगा।
वायरल हो रहे फनी आधार कार्ड
इसके बाद तो सोशल मीडिया पर फनी आधार कार्ड की लाइन लग गई। किसी ने कुत्ते का आधार कार्ड शेयर कर दिया तो किसी ने फनी नाम वाले आधार की फोटो शेयर करनी शुरू कर दी ।
देखिए वायरल हो रहे कुछ आधार कार्ड
बता दें कि इससे पहले मध्य प्रदेश के भिंड में बने एक कुत्ते का आधार कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो हुआ था। वायरल फोटो पर पुलिस ने कहा था कि एक शख्स ने अपने पालतू कुत्ते का आधार कार्ड बनवाया था, कुत्ते का फोटो सहित नाम टॉमी सिंह, पिता -शेरू सिंह, लिंग-पुरूष और जन्मतिथि 26-11-2009 दर्ज है।' पुलिस ने इसके खिलाफ कार्रवाई की थी।
यह भी पढ़ें : छींकने के बाद लोग क्यों कहते हैं God Bless You? जानें ऐसे ही सवालों के जवाब
इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर एक शादी का कार्ड भी वायरल हो चुका है। इस शादी के कार्ड की डिजाइन आधार कार्ड की तरह है। जिस जगह पर आधार कार्ड का नंबर होता है, वहां पर शादी की डेट लिख दी गई है और अन्य डिटेल्स भी दिए गए थे।