तोते को ढूंढने वाले को 10 हजार का इनाम, अयोध्या में पोस्टर देख हर कोई हैरान
Ayodhya News: यूपी के अयोध्या से अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक तोते के लापता होने पर उसका मालिक परेशान हो गया। इसके बाद मालिक ने पूरे शहर में जगह-जगह पर पोस्टर लगवाए और ढूंढ कर लाने वाले को 10 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की।
हैरान कर देने वाला मामला अयोध्या की नील बिहार काॅलोनी का है। यहां रहने वाले शैलेष कुमार ने एक तोता पाला था, लेकिन कुछ दिनों पहले वह गायब हो गया। इस के बाद परिवार के लोगों ने उसे आसपास ढूंढा, लेकिन वह कहीं नहीं मिला। इसके बाद शैलेष कुमार ने पोस्टर प्रिंट करवाए। जिस पर उस तोते का फोटो भी है। पोस्टर में लिखा कि जो भी इस तोते को ढूंढ कर लाएगा उसे 10 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा।
मिट्ठू की गर्दन पर कंठ का निशान
इसके साथ ही पोस्टर में लिखा है कि मिट्ठू की गर्दन पर कंठ का निशान है। इतना ही नहीं पोस्टर को पूरी शहर की दीवारों और पब्लिक प्लेस पर चिपकाया गया है। इसके अलावा पोस्टर पर एक नंबर भी दिया हुआ है जिस पर काॅल कर आप मालिक को तोते के बारे में सूचना दे सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः बेटी की शादी की तैयारियों में जुटा था क्लर्क, 3 दिन की ली थी छुट्टी; ऑफिस बुलाया तो उठा लिया खौफनाक कदम!
ऐसे हुआ गायब
शैलेष कुमार ने बताया कि मिट्ठू तब उड़ गया जब पिंजरे का गेट गलती से खुला रह गया। उन्होंने कहा कि यह इंसानों की आवाज की नकल कर सकता है और घर में आने वाले ज्यादातर मेहमानों का नाम लेकर स्वागत करता है। शैलेष ने कहा कि मेरा परिवार इसको लेकर काफी चिंतित है। हम वाकई में उसे खोजना चाहते हैं।
ये भी पढ़ेंः फतेहपुर में 10वीं की ‘प्रेग्नेंट’ छात्रा का कत्ल! पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा