UP: आगरा में नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़...यूरिया से बना रहे थे घी, ऐसे चल रहा था गोरखधंधा
Fake Ghee Manufacturing Factory Caught In Agra(विमल कुमार): यूपी के आगरा के ताजगंज क्षेत्र में कमिश्नरेट पुलिस ने नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री पकड़ी है। डीसीपी सिटी सूरज राय ने पुलिस फोर्स के साथ गुरुवार को फैक्ट्री में छापा मारा। यहां से मैनेजर समेत पांच को गिरफ्तार कर बड़ी मात्रा में पैक्ड नकली घी बरामद किया है। लंबे समय से चल रही फैक्ट्री में देश के कई बड़े ब्रांडों के नाम पर नकली घी बनाकर सप्लाई की जा रही थी। इनमें 18 बड़े ब्रांड शामिल हैं। फैक्ट्री में बड़े मात्रा घी के कनस्तर मिले हैं और पुलिस ने फैक्ट्री से भारी मात्रा में नकली घी भी बरामद किया है।
क्या है मामला
ताजगंज क्षेत्र में शमशाबाद रोड पर टिन शेड में नकली घी फैक्ट्री संचालित हो रही थी। यहां यूरिया और फूड केमिकल से नकली घी तैयार किया जाता था। मशहूर और बड़े ब्रांडों की पैकिंग कर कई जिलों और दूसरे राज्यों में भेजा जाता था। फैक्टरी से बड़ी मात्रा में पैक्ड नकली घी बरामद किया है। इसके साथ ही नकली घी बनाने में इस्तेमाल किया जाने वाला यूरिया समेत फूड केमिकल और 18 बड़े ब्रांड के रैपर भी बरामद हुए हैं।
शमशाबाद रोड पर कहरई मोड़ क्षेत्र में नीरज अग्रवाल के टिनशेड में यह नकली घी फैक्ट्री संचालित हो रही थी। फैक्ट्री का रजिस्ट्रेशन ग्वालियर का बताया गया है। डीसीपी सिटी ने बताया कि फैक्ट्री में नकली घी तैयार किया जा रहा था। जिस ब्रांड की डिमांड आती थी,उसी ब्रांड के टिन के ऊपर लेबल लगाकर भेज दिया जाता था। पुलिस को फैक्ट्री से कई डॉक्यूमेंट्स मिले हैं।
इनमें हिसाब-किताब के रजिस्टर के अलावा एक डायरी शामिल है। डायरी में उन शहरों के नाम लिखे थे,जहां-जहां यह घी बड़ी मात्रा में सप्लाई होता था। इन शहरों में मेरठ, जयपुर, प्रयागराज, वाराणसी, सिरसा (हरियाणा), लखीमपुर, पूर्णिया बिहार, आगरा, गाजीपुर, नजीबाबाद(बिजनौर), रुद्रपुर, जम्मू, पारसपुर शामिल हैं। बताया गया है कि नकली घी का कारोबार राजस्थान, हरियाणा, जम्मू और उत्तराखंड राज्यों में फैला हुआ है।
ये भी पढ़ें- ‘हिम्मत है तो पैर नहीं, सीने में गोली मारो’, योगी सरकार के मंत्री का STF पर हमला