Video: लॉरेंस बिश्नोई ने दाऊद की 'D कंपनी' की तरह खड़ी की बिश्नोई गैंग; कहां-कहां तक फैला नेटवर्क?
Baba Siddiqui Murder Case: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में 9 अक्टूबर को हुई बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की चर्चा पूरे देश में है। गुजरात की हाई सिक्योरिटी साबरमती जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस दाऊद इब्राहिम की डी कंपनी की तर्ज पर अपनी गैंग खड़ी कर चुका है। उसकी गैंग में 700 शूटर बताए जा रहे हैं। 300 से अधिक शूटर अकेले पंजाब में हैं। बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद ही कयास लगाए जा रहे थे कि वारदात के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गैंग है। इस बार पर मुहर तब लगी जब एक शख्स ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से हत्याकांड की जिम्मेदारी ली।
अब सवाल उठने लगे हैं कि क्या लॉरेंस बिश्नोई दाऊद की तर्ज पर मुंबई में अपना काला साम्राज्य फैला रहा है। पंजाब के अबोहर जिले के धत्तरांवाली में पैदा हुआ लॉरेंस चंडीगढ़ की यूनिवर्सिटी में दाखिले के बाद अपराधियों के संपर्क में आया। इसके बाद उसका नाम पुलिस की फाइलों में दर्ज होने लगा। आखिर कैसे लॉरेंस अपराध की दुनिया में इतना आगे चला गया? देखते हैं ये खास रिपोर्ट...