IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले आई बड़ी खबर, इन चार टीमों के बदल सकते हैं कप्तान
IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। 31 अक्टूबर तक सभी फ्रेंचाइजी को रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई को सौंपनी है। कौन सी टीम किस खिलाड़ी को रिटेन या रिलीज करना चाहती है, इसको लेकर चर्चाओं का दौर जारी है। ऐसी रिपोर्ट्स भी सामने आ रही हैं कि इस सीजन चार टीमों के कप्तान बदले हुए दिखाई दे सकते हैं। खबरें ऐसी हैं कि दिल्ली कैपिटल्स ऋषभ पंत को इस साल बतौर कप्तान टीम में नहीं रखना चाहती है। दिल्ली को मेगा ऑक्शन में नए कप्तान की तलाश होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंत भी नई टीम से खेलने के इच्छुक दिखाई दे रहे हैं।
श्रेयस अय्यर और केकेआर में भी तनातनी की खबरें सामने आई हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स अय्यर को पहले प्लेयर के तौर पर रिटेन नहीं करना चाहती है और अय्यर इस बात से शायद खफा हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स केएल राहुल को रिलीज करने का लगभग पूरा मन बना चुकी है। राहुल की स्लो बल्लेबाजी की वजह से लखनऊ की टीम उन्हें रिटेन नहीं करना चाहती है। रिपोर्ट्स की मानें तो गुजरात टाइटंस शुभमन गिल को कप्तान नहीं बनाए रखना चाहती है। गिल की कैप्टेंसी में पिछले सीजन गुजरात का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था।
ये भी पढ़ें: IPL 2025: RCB इन 3 बड़े खिलाड़ियों पर खेलेगी दांव! अगर फाफ डु प्लेसिस हुए रिलीज