VIDEO: भारत पर भारी न पड़ जाए न्यूजीलैंड के 150 रन! ऐसा है वानखेड़े का चेज रिकॉर्ड
India vs New Zealand 3rd Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया ने अपनी पकड़ काफी मजूबत कर ली है। दूसरे ही दिन न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में अपने 9 विकेट खो दिए थे। फिलहाल कीवी टीम के पास 143 रनों की बढ़त है। यहां से अगर न्यूजीलैंड की टीम 10 या 15 रन ओर बना लेती है तो टीम इंडिया के सामने मैच जीतने के लिए लगभग 160 के आस-पास का टारगेट होगा।
अब हम आपको वानखेड़े पुराने रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं जिसको देखकर मुंबई टेस्ट में टीम इंडिया की जीत लगभग पक्की मानी जा रही है। इस मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी रन चेज 164 रनों की रही है। साल 2000 में जब साउथ अफ्रीका और टीम इंडिया के बीच टेस्ट मैच खेला गया, उस वक्त टीम इंडिया के सामने मैच को जीतने के लिए 164 रनों का लक्ष्य था, जिसको भारतीय टीम ने हासिल कर लिया था।
वीडियो में देखें पूरी जानकारी...