Video: जम्मू-कश्मीर में होगा बड़ा सियासी 'खेल', Omar Abdullah ने दिए ये बड़े संकेत
Jammu Kashmir Assembly Election Result: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) घाटी की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। इस चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने गठबंधन में चुनाव लड़ा था। एनसी को 42 सीटों पर जीत हासिल हुई है। उसकी सहयोगी पार्टी कांग्रेस को 7 सीटों पर जीत मिल सकी है। इस बार जम्मू-कश्मीर में चार निर्दलीय विधायकों को जीत हासिल हुई है। जिन्होंने उमर अब्दुल्ला को समर्थन दिया है। ऐसे में अब निर्दलीय विधायकों को मिला दिया जाए तो उमर अब्दुल्ला की पार्टी अकेले जादुई आंकड़े 46 तक पहुंच गई है।
राजनीतिक विश्लेषक मानकर चल रहे हैं कि अब उमर अब्दुल्ला कांग्रेस के साथ सियासी खेल कर सकते हैं। पिछले कुछ समय से उमर अब्दुल्ला का रवैया पीएम मोदी को लेकर नरम रहा है। हाल ही में अब्दुल्ला ने कुछ ऐसे बयान दिए थे, जो पीएम को लेकर थे। उन बयानों से ही राजनीतिक विश्लेषक 'खेल' होने का अंदेशा जता रहे हैं। पूरी बात जानने के लिए देखते हैं ये खास रिपोर्ट...