Video: Russia-Iran की यारी से Israel-America की बढ़ी टेंशन!
Iran launched Satellite successfully: ईरान के नए कदम से इजरायल और अमेरिका की टेंशन बढ़ गई है। दरअसल, ईरान ने रूस की मदद से उसके सोयुज रॉकेट से दो ईरानी सैटेलाइट सफलतापूर्वक लॉन्च किए हैं। इस लॉन्च ने जहां ग्लोबल लेवल पर रूस और ईरान के बीच बढ़ते अंतरिक्ष सहयोग का उजागर किया है। वहीं, पश्चिमी देशों ने दोनों देशों के बीच इस सहयोग पर चिंता जताते हुए इसे परमाणु मिसाइल तकनीक का संभावित दुरूपयोग होने की आशंका जताई है।
जानकारी दोनों ईरानी सैटेलाइटों को ईरान की निजी कंपनी ओमिद फजा ने डिजाइन किया है। ईरान ने सैटेलाइट लॉन्च के बाद मीडिया में कहा कि इमेजिंग और संचार सैटेलाइट को सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया है। इन सैटेलाइट को कृषि, पर्यावरण निगरानी और दूरदराज के क्षेत्रों में संचार के लिए किया जाएगा। बता दें इससे पहले 2022 में रूसी रॉकेट ने खय्याम नामक एक ईरानी पृथ्वी ओवरव्यू सैटेलाइट लॉन्च किया था।